पहली बार स्टार किड्स से नफरत करने वाली कंगना ने की ज़ोरदार तारीफ आर्यन खान की..

आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट को अनाउंस किया शाहरुख खान और गौरी खान ने कल शाहरुख और गौरी ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया कि आर्यन की आने वाली सीरीज जो है वो बनाया और स्टार किड्स को उसके बाद से काफी हेट झेलनी पड़ी लेकिन इसी बीच आर्यन को जब कंगना रनौत ने सपोर्ट किया तो लोग हैरान रह गए आखिर कंगना ने आर्यन के लिए क्या कहा चलिए मैं आपको बताती हूं.

कंगना रनौत ने शाहरुख और गौरी वाली पोस्ट को शेयर करते हुए कहा यह देखकर अच्छा लगा कि फिल्म फैमिली के जो बच्चे हैं वो मेकअप पहनकर गुड़िया की तरह सजधज कर पतले दुबले होने के बाद अपने आप को एक्टर्स समझते हैं आर्यन खान उनसे अलग है हमें इंडियन सिनेमा के स्टैंडर्ड्स को को ऊंचा करने की जरूरत है अक्सर देखा गया है कि फिल्म फैमिली से आने वाले एक्टर्स इजी रास्ता चुनते हैं.

लेकिन आर्यन उनसे अलग है उन्होंने डायरेक्शन चूज किया जो बहुत अच्छी बात है आर्यन ने यह अलग रास्ता चुना यह जानकर खुशी हुई इंतजार रहेगा आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट का एज अ राइटर एंड एज अ डायरेक्टर कुछ इस तरह से कंगना रनौत ने आर्यन की तारीफ की सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की ये पोस्ट वायरल हो रही है.

वैसे कंगना ने जो बात कही है वो बात पते की तो है आर्यन खान हैंडसम बहुत है चाहते तो वो आराम से किसी बड़ी फिल्म से एज एन एक्टर लॉन्च हो सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया वो कैमरा के पीछे से अपना नजरिया दुनिया को दिखाएंगे.

Leave a Comment