मलायका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत पर पुलिस का शक गहरा गया है शक के दायरे में पूरा अरोड़ा परिवार है पुलिस ने मलायका की मां जॉइस पॉलीकॉट का बयान दर्ज किया है इस बयान में जो कहा गया है उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई है न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका की मां ने पुलिस को बताया कि अनिल रोजाना बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे उनका और अनिल का कई साल पहले तलाक हो चुका था.
पर पिछले कुछ सालों से दोनों साथ में रहने लगे थे वो बांदरा इलाके में बनी सोसाइटी आयशा मेनोर की सातवीं मंजिल पर रहते थे बयान में मलाइका की मां ने पुलिस को बताया कि आज सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में अनिल की चपले देखी तो वह उन्हें देखने के लिए बालकनी में गई जब वह बालकनी में नहीं मिले तो उन्होंने झांक कर नीचे देखा वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था और अनिल अरोड़ा नीचे पड़े हुए थे कहा जा रहा है कि अनिल अरोड़ा पिछले काफी समय से बीमार थे लेकिन मलायका की मां ने इससे इंकार किया है और कहा है कि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी.
बस उ के घुटनों में दर्द रहता था न्यूज़ एजेंसी एएआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुटी है मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी मार्किंग कर सबूत इकट्ठा किए हैं पहले इस तरह की थ्योरी भी बताई जा रही थी कि मलायका के पिता धोखे से बालकनी से नीचे गिरे लेकिन पुलिस ने इस थोरी से साफ इंकार किया है बालकनी की हाइट इतनी है कि कोई धोखे से नीचे नहीं गिर सकता पुलिस ने का मामला दर्ज किया है हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिस वक्त यह हादसा हुआ मलाइका मुंबई में नहीं थी वह पुणे गई हुई थी पिता की मौत के चार घंटे बाद वह मुंबई पहुंची मलायका के पिता की मौत की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है आसपास के लोग भी काफी डरे हुए हैं फिलहाल पुलिस मलायका और उनकी बहन अमृता से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.