बिग बॉस 3 शुरू हो चुका है लेकिन शुरू होने के कुछ ही समय में यह शो व्यूज के लिए लड़खड़ा रहा है यह शो पॉपुलर नहीं हो पा रहा है और इसके लिए कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि होस्ट ज्यादा जिम्मेदार बताए जा रहे हैं यानी कि कंटेस्टेंट्स के बजाय होस्ट पर ज्यादा गालियां पड़ रही है एक्चुअली बिग बॉस वालों ने बड़ी रिस्क ली थी सलमान खान को रिप्लेस करके अनिल कपूर को लेकर क्योंकि अनिल कपूर सलमान खान से बहुत कम रेट में आ रहे थे इसलिए लिए चैनल वालों को यह सस्ता लगा तो उन्होंने अनिल कपूर के साथ टाई अप कर लिया लेकिन अब खुद चैनल वाले यह टाई अप करके पछता रहे हैं और कह रहे हैं कि थोड़ा ज्यादा पैसा देकर सलमान को ही ले आते तो ये दिन ना देखने पड़ते.
एक्चुअली इस शो में लोगों को मजा कम आ रहा है जब कंटेस्टेंट्स आए थे तो लोगों को लगा था कि इस बार तो शो में बहुत मजा आएगा लेकिन जिन कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स को घर में लेकर आए वो घर के अंदर कोई कंट्रोवर्सी कर ही नहीं रहे हैं उनके पास मुद्दों की कमी लग रही है एक या दो मुद्दों पर झगड़ ले हैं उसके अलावा कुछ नई चीज इस शो में हो ही नहीं रही है इसके अलावा इस शो को 24 घंटे लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है इससे भी शो को लेकर क्रेज बहुत कम हो गया है माना जा रहा है कि मेकर्स भी अब इस लड़खड़ाते शो को संभाल नहीं पा रहे हैं यही कारण है कि फटाफट कंटेस्टेंट्स को रवाना किया जा रहा है वीकेंड पर एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया था और अब मिडवीक इविक्शन भी कर रहे हैं ऐसे में घर को फटाफट खाली किया जा रहा है.
ताकि यह सीजन थोड़ा छोटा हो जाए बताया जा रहा है कि अनिल कपूर से होस्ट की कमान संभाली नहीं जा रही है सलमान खान का एक अलग औरा था व स्टेज पर आते थे कुछ भी कहते थे बायस भी होते थे तो भी कंटेस्टेंट्स की एकाएक हिम्मत नहीं होती थी सलमान खान से बहस करने की सलमान खान में वो क्वालिटी थी कि अगर झगड़ा शांत नहीं करवाए तो वो एटलीस्ट झगड़ा तो लगवा कर निकल ही जाते थे जिससे अगला हफ्ता खिंच जाता था लेकिन इधर अनिल कपूर की बात करें तो थोड़ी देर वह एक तेज होस्ट के रूप में नजर आते हैं लेकिन बाद में अपने किरदार से भटक जाते हैं और फिर भोले भाले अनिल कपूर बन जाते हैं यही कारण है कि शो में वो मजा नहीं आ पा रहा है जो मजा सलमान के साथ आता था सलमान खान के नहीं होने के कारण ही इस शो को बड़ा लॉस लगा है आपको क्या लगता है लड़खड़ाते इस शो को संभालने के लिए अब मेकर्स को क्या करना चाहिए कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें.