आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म रिसेंटली गुपचुप तरीके से यशराज फिल्म्स ने तो फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया लेकिन फिल्म के रिलीज के कुछ ही दिनों बाद एक खबर आती है और उसमें बताया जाता है कि गजनी में उन्होंने फिल्म की मार्केटिंग ऐसे की थी कि थिएटर के अंदर जो स्टाफ मेंबर्स थे उन्होंने तक गजनी वाली हेयर स्टाइल करवा दी थी इस लेवल की मार्केटिंग आमिर खान करते हैं तो जब आमिर खान के बेटे जुनैद डेब्यू कर रहे हैं तो आमिर क्यों नहीं करेंगे जब इंडिया में फिल्म की मार्केटिंग करने का मौका नहीं मिला तो आमिर खान और तब जाकर यह व्यूअरशिप आई है.
यह जो 22 देश बताए जा रहे हैं उसमें से ज्यादातर देश मुस्लिम देश है जिन 22 देशों में महाराज के ट्रेंड होने की लिस्ट बताई गई है उसमें से 14 देश वह है जो इस्लामिक देश जहां पर मुस्लिम्स की पापुलेशन बहुत ज्यादा है इसमें शामिल है पाकिस्तान बांग्लादेश मालदीव्स कुवैत बहरीन मलेशिया ओमान कतर सऊदी अरब सिंगापुर थाईलैंड श्रीलंका और यूएई इन जगहों पर इस फिल्म को भारी बजट के साथ प्रमोट किया गया यही कारण है कि इन जगहों से व्यूअरशिप भी अच्छी मिली और इस वजह से यह फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में पहुंच गई है बात करें इंडिया में तो इंडिया में इस फिल्म का विरोध उठा था.