आमिर खान के एक ससुर का हुआ निधन पहली बीवी रीना दत्ता पर टूटा दुखों का पहार आयरा के नाना ने ली अंतिम सांस तो दर्द बाटने पहुंचा आमिर का परिवार बॉलीवुड के सुपरस्टार उर्फ आमिर खान की पहली बीवी रीना दत्ता के घर से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है जानकारी मिली है कि उनके पिता का निधन हो गया है जी हां आमिर खान की एक ससुर अब इस दुनिया में नहीं रहे और आज यानी 2 अक्टूबर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है.
तो जैसे ही आमिर को इस दुखद खबर की जानकारी मिली तो वह सीधा रीना के घर पहुंच गए जहां उन्होंने अपनी पहली बीवी रीना का दर्द बांटा और अपने एक ससुर के अंतिम दर्शन भी किए दुख की इस घड़ी के मौके पर आमिर को लाल कुर्ते और लूज पजामा में देखा गया आमिर के चेहरे पर एक ससुर के निधन का दुख भी साफ देखने को मिला वहीं आमिर की बूढ़ी मां जीनत हुसैन भी अपनी पहली बहू के घर पहुंची जीनत भी रीना का दर्द और हौसला बढ़ाने बांदरा स्थ उनके घर आई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर के ससुर और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पिता ने बुधवार 2 अक्टूबर को ही दुनिया को अलविदा कहा है हालांकि उनकी मौत के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन जैसे ही ये दुखद खबर आमिर खान को पता चली तो बिना वक्त गवाए एक्टर तुरंत ही रीना के घर रवाना हो गए जहां उन्होंने अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी वहीं दूसरी तरफ नाना की मौत से आयरा और जुनैद खान को भी बड़ा धक्का लगा है.
दोनों नाना के जाने से सदमे में हैं आपको बता दें रीना दत्ता के दिवंगत पिता एक एयरफोर्स ऑफिसर थे वहीं आमिर के अपनी पहली बीवी रीना से तलाक के बाद भी काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं इसी साल इस एक्स कपल ने अपनी छोटी बेटी आयरा की शादी भी की आयरा ने हिंदू जिम ट्रेनर नुपुर शिकरे से जनवरी के महीने में उदयपुर में क्रिश्चियन रीति से शादी रचाई थी आमिर और रीना के रिश्ते की बात करें तो आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता संग गुपचुप तरीके से शादी की थी.
उस समय रीना 19 साल की थी वहीं आमिर महज 20 साल के रीना दत्ता एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं आमिर का मजहब अलग था ऐसे में रीना के पिता इस शादी से खुश नहीं थे हालांकि परिवार के खिलाफ जाकर आमिर रीना ने एक दूसरे को अपना हमसफर बना लिया था शादी के बाद इस कपल के दो बच्चे बेटा जुनैद और बेटी आयरा हुई हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद ही इनका रिश्ता बुरे दौर से गुजरने लगा जिसकी वजह से यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों ने आपसी सहमती से शादी के 15 साल बाद 2002 में तलाक ले लिया था.
हालांकि अलग होने के बावजूद दोनों के बीच आज भी दोस्ती का रिश्ता कायम है आमिर का एक्स वाइफ रीना और दोनों बच्चों से प्यार भरा रिश्ता है आज भी आमिर रीना के बीच प्यार और सम्मान की भावनाएं हैं आमिर तो रीना का जन्मदिन भी हर साल उनके साथ ही मनाते हैं वहीं आयरा की शादी में भी दोनों का बंड देखने को मिला था आमिर के बच्चों की बात करें तो आयरा मिसेस शिखरे बनकर बेहद खुश हैं.
अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट को शेयर भी करती हैं वहीं आमिर के बड़े बेटे जुनैद खान ने हाल ही में पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में एंट्री ली है 31 साल की उम्र में जुनैद ने फिल्म महाराज से बिग स्क्रीन पर डेब्यू किया है इस फिल्म में उन्होंने प्री इंडिपेंडेंस बम्बे के एक प्रगतिशील विचारक को दिखाया उन्होंने कर्सन दास मुलजी का किरदार निभाया था आमिर की बेटी की फर्स्ट मूवी को दर्शकों से भी खूब प्यार मिला था.