मामा अनंत के फंक्शन में ईशा के बच्चों ने चुराया लोगों का जिया ढोल की ताल पर थिरकते दिखे कृष्णा और आद्या हैरानी भरी निगाहों से लोगों को टुकुर टुकुर निहारती नजर आई लिटिल वेदा तो चाचा चाची के फंक्शन में प्रिंस पृथ्वी ने भी खींचा लोगों का ध्यान बेटे को कॉटन कैंडी खाते देख मम्मा श्लोका हुई हैरान जी हां ना दुल्हनिया राधिका ना सासू मां नीता ना जेठानी श्लोका और ना ही ननद ईशा अंबानी परिवार की ग्लैमरस लेडीज पर भारी पड़ा लिटिल स्टार्स का जलवा 3 जून को मुकेश और नीता अंबानी के शाही महल एंटीलिया में भव्य जलसा देखने को मिला.
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं अनंत और राधिका तो उससे 9 दिन पहले एंटीलिया में रखी गई थी अनंत और राधिका की मामेरू रस्म जिसमें नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और अनंत के ननिहाल के सदस्य होने वाले दूल्हा दुल्हन के लिए प्यार भरी सौगात लेकर पहुंचे अनंत और राधिका की मामेरू रस्म के कई वीडियो सामने आए हैं यूं तो अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपने स्टनिंग ब्राइडल लुक से सभी की निगाहें अपनी तरफ खींची तो वहीं गुजराती लहंगे चोली में नीता अंबानी भी खूब जज ईशा और श्लोका ने भी अपने ट्रेडिशनल लुक से तारीफें बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन ईशा और श्लोका के लिटिल मास्टर्स के सामने फीका पड़ गया.
अंबानी लेडीज का जलवा ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने मामा के फंक्शन में धूम मचाते दिखे आद्या और कृष्णा तो घर के इस फंक्शन को जमकर एंजॉय करते नजर आए पृथ्वी और वेदा सबसे पहले तो यह झलक देखिए ढोल की ताल पर ईशा के लाडले कृष्णा थिरकते दिखे ईशा अंबानी अपने दोनों बच्चों को गोद में लेकर मीडिया को पोस्ट देने आई ममा के साथ आउटफिट कलर ट्विनिंग किए हुए कृष्णा ने ऑरेंज कलर के कुर्ते के साथ मैचिंग जैक और पजामी पहनी थी तो वहीं कृष्णा की ट्विन सिस्टर आद आपने पापा आनंद पीरामल के साथ ट्विनिंग किए दिखी पीच कलर का लहंगा पहने आद्या बेहद क्यूट लग रही थी.
और अब देखिए यह नजारा जब ईशा अंबानी ने अपने लाडले कृष्णा को जमीन पर खड़ा किया तो लिटिल कृष्णा ढोल की शोर पर तो लिटिल कृष्णा ढोल की ताल पर थिरकने लगे ईशा भी ईशा भी बेटे के साथ झूमती दिखी मुकेश अंबानी भी पोती वेदा को गोद में लेकर पपराजी से मिलवाने ले आए तो अंबानी की बहू श्लोका गोद में बैटी वेदा को लेकर डांस करते-करते अपनी खुशी जाहिर करती नजर आई और अब जरा अंबानी एंपायर के प्रिंस पृथ्वी अंबानी की मस्ती भी देख लीजिए चाचा चाची के इस फंक्शन में पृथ्वी का अलग ही स्वैग देखने को मिला जो अपनी ही मस्ती में चूर नजर आए.
फंक्शन में पृथ्वी कॉटन कैंडी एंजॉय करते दिखे तो यहां तो अपने बेटे को ऐसे देख मम्मा श्लोका भी हैरान हो गई इस वीडियो में पृथ्वी और आकाश की बंडिंग देखने को मिली पृथ्वी के दोनों हाथ पकड़कर झूमते दिखे आकाश अंबानी परिवार के नन्हे मुन्नो का ट्रेडिशनल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है बता दें कि बुधवार को एंटीलिया में अनंत अंबानी की मामेरू रस्म का आयोजन किया गया था अनंत और राधिका की प्रीवेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंस जाएंगे.