दिल्ली में फैमिली संघ विराट ने मनाया वर्ल्ड कप विक्ट्री का जश्न भाई विकास कोहली को विराट ने पहनाया जीत का मेडल बड़े जीजा संजय ढींगरा ने भी लिया सेलिब्रेशन में हिस्सा तो मामा चीकू की जीत का जश्न मनाते दिखे भांजी और भांजा टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर टीम इंडिया स्वदेश लौट चुकी है चमचमाती वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम आज सुबह राजधानी दिली में पहुंची जहां विश्व विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चैंपियंस के साथ खास मुलाकात की और सभी को जीत की बधाई दी भारतीय टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी से बातचीत की और अपना अनुभव शेयर किया.
जिसके फौरन बाद विनिंग टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई यूं तो बारबाडोस से दिल्ली और फिर दिल्ली से मुंबई पहुंची भारतीय टीम का यह पूरा शेड्यूल बेहद भागम भाग वाला रहा हालांकि इस भागदौड़ में भी विराट कोहली को अपनी फैमिली संघ जश्न मनाने का मौका मिल गया सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से दिल्ली के मौर्या होटल पहुंचे थे जहां इनका जोरदार स्वागत किया गया तो इसी होटल में विराट को अपनी फैमिली से मुलाकात करने का भी खास मौका मिला चैंपियन विराट से मिलने उनके बड़े भैया विकास कोहली और जीजा संजय ढींगरा अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे बड़े भाई और जीजा को विराट ने अपना गोल्ड मेडल पहनाया चीकू अंकल के भतीजे और भांजा भांजी ने भी जीत का मेडल पहनकर अपना स्वैग दिखाया.
इन तस्वीरों को विराट की बड़ी बहन भावना कोहली ने अपने जीी महक और आयुष के साथ नजर आ रहे हैं इस तस्वीर में आईसी की तरफ से मिला विनर्स का गोल्ड मेडल विराट की बजाय विकास पहने नजर आ रहे हैं साफ है कि विराट ने अपना विनिंग गोल्ड मेडल भाई विकास को पहनाया फोटो में दोनों की ट्यूनिंग शानदार दिखाई दे रही है तो अगली तस्वीर में विराट अपने जीजा संजय ढींगरा के साथ हाथ में मेडल पकड़े दिख रहे हैं विराट के चेहरे पर दिख रही बड़ी सी स्माइल उनके दिल की खुशी को जाहिर कर रही है तो तीसरी फोटो में विराट के भांजे आयुष और भतीजा आरव मामा के मेडल्स के साथ दिख रहे हैं अगली फोटो करुणा की बेटी और विराट की भांजी महक की है.
महक भी मामा का विनिंग मेडल गले में पहनकर पोस्ट दे रही हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करुणा कोहली ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि जीत का जश्न मना रहे हैं बेहद गर्व है कोहलीस के इस फैमिली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर मिसेस कोहली अनुष्का ने भी प्यार लुटाया है ननद की पोस्ट को लाइक करते हुए अनुष्का ने एक रेड हार्ट इमोजी बनाया है बता दें कि विराट कोहली अपनी फैमिली के बेहद करीब है हालांकि कम ही मौकों पर विराट की अपनी फैमिली के साथ इस तरह की बॉन्डिंग वाली तस्वीरें देख देखने को मिलती है.