अक्षय कुमार मेरे पास रोता हुआ आया की काम नहीं है तब मैंने उसे जानवर फिल्म में लिया..

अक्षय कुमार तो साल में चार फिल्में करता है अक्षय कुमार रुकता नहीं है अक्षय कुमार को ब्रेक लेना चाहिए इतनी फिल्में करोगे तो क्रिएटिविटी कहां से आएगी अक्षय जिस स्पीड से फिल्में करते हैं उस पर हर किसी को फिल्म इंडस्ट्री में ऐतराज है लेकिन अक्षय कुमार साल में इतनी फिल्में क्यों करते हैं या अक्षय कुमार अपनी जनरेशन के सभी सुपरस्टार से ज्यादा काम क्यों करते हैं इसके पीछे एक रीजन है रीजन है उनके कर का वो खराब दौर जब उन्होंने बैक टू बैक सुपर फ्लॉप फिल्में दी थी और तब इस इंडस्ट्री ने अपना असली रूप अक्षय कुमार को दिखाया था.

जिस अक्षय कुमार के आज बड़े-बड़े पोस्टर्स लगते हैं उनकी एक फोटो से प्रोडक्ट बिकने लग जाता है उस अक्षय कुमार ने अपने खराब दौर में जब एक प्रोड्यूसर को कहा कि तुमने मेरी फिल्म का पोस्टर क्यों नहीं लगवाया तो उस प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार को कहा तुम्हारी औकात नहीं कि तुम्हारा पोस्टर लगाया जाए वो दिन था और आज का दिन है अक्षय कुमार थके नहीं है और अक्षय कुमार काम करते जा रहे हैं.

अक्षय कुमार की जिंदगी का यह किस्सा बताया है डायरेक्टर सुनील दर्शन ने सुनील दर्शन ने कहा कि वह जानवर फिल्म जब अक्षय कुमार के साथ बना रहे थे तब इंडस्ट्री में कई लोगों ने उन्हें आगाह किया था और कहा था कि बहुत बड़ी रिस्क ले रहे हो सुनील दर्शन का कहना है कि जब करिश्मा कपूर को उन्होंने जानवर के लिए अप्रोच किया था तब सुनील दर्शन ने उन्हें क्लियर दो चीजें कही थी कि एक तो मैं तुम्हें फीस कम दूंगा और दूसरी बात यह कि हीरो अक्षय कुमार कुमार है यह बताना जरूरी था क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप हो रही थी.

और इंडस्ट्री का यह चलन है कि जब कोई हीरो फ्लॉप चल रहा होता है तो हीरोइंस भी उसके साथ काम नहीं करती करिश्मा ने कहा मुझे इसमें कोई तकलीफ नहीं है मैं अक्षय कुमार के साथ काम करूंगी सुनील दर्शन ने कहा कि एक दिन अक्षय कुमार मेरे पास आए उनकी आंखों में आंसू थे मैं डर गया कि अक्षय को क्या हुआ है तब मैंने अक्षय से पूछा कि क्या हुआ तब अक्षय ने मुझे बताया कि मेरी एक फिल्म रिलीज हो रही है.

लेकिन प्रोड्यूसर ने मेरा पोस्टर नहीं लगाया जब मैंने प्रोड्यूसर को कहा कि तुमने मेरा पोस्टर क्यों नहीं लगाया तो प्रोड्यूसर ने कहा तुम्हारी औकात नहीं कि तुम्हारा पोस्टर लगाया जाए यह बात अक्षय को बहुत चुप गई थी और अक्षय इसी बात से रोने लगे थे सुनील दर्शन ने यह भी बताया कि उस वक्त कोई डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय की फिल्म को हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं था और उनकी बहुत बड़ी फिल्में बीच में रुक गई थी.

हेराफेरी 90 पर शूट होकर रोक दी गई और तो और धड़कन की भी चार रील्स हुई और उसके बाद उसे रोक दिया गया इस तरह से लोगों ने अक्षय कुमार से हाथ खी लिए थे हालांकि सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार के साथ जानवर फिल्म बनाई और यह फिल्म उनके करियर में माइल स्टोन साबित हुई इस फिल्म ने अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से कम बैक दे दिया यह फिल्म लोगों को पसंद आई और अक्षय को नया जीवन मिला फिल्म इंडस्ट्री में.

Leave a Comment