फर्जी आईपीएस के बाद अब फर्जी जज और कोर्ट का मामला सामने आया है घटना गुजरात के अहमदाबाद की है जहां एक वकील नकली जज बनकर फर्जीवाड़े का धंधा चला रहा था रानी की बात यह है कि फर्जी जज अहमदाबाद सिविल कोर्ट के सामने ही अपना फर्जी कोर्ट चला रहा था पेशे से वकील मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन ने अरबों की विवादित जमीनों से जुड़े मामले में कई ऑर्डर पास किए मामला सामने तब आया.
जब इससे जुड़ा केस अहमदाबाद सिटी सेशन कोर्ट के जज के पास पहुंचा फिर रजिस्ट्रार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई पुलिस ने जांच के बाद मॉरिस क्रिश्चन को गिरफ्तार कर लिया यह शख्स पिछले पा सालों से यह फर्जी कोर्ट चला रहा था मॉरिस उन लोगों को फंसा था.
जिनके जमीनी विवाद के केस शहर के सिविल कोर्ट में पेंडिंग थे वह अपने मुवक्किल से उनके मामले को सुलझाने के लिए फीस के तौर पर कुछ पैसा लेता था मॉरिस खुद को कोर्ट से नियुक्त किया गया आधिकारिक मध्यस्थ बताता था वह अपने मुवक्किल को गांधीनगर के अपने ऑफिस में बुलाता था जिसे अदालत की तरह डिजाइन किया गया था मॉरिस केस से जुड़ी दलीलें सुनता और ट्रिब्यूनल के अधिकारी के रूप में आदेश पारित करता था इतना ही नहीं उसके साथी अदालत के कर्मचारी या वकील के रूप में खड़े होकर यह दिखाते थे कि कारवाई असली है.
इस तरकीब से आरोपी मॉरिस 11 से ज्यादा मामलों में अपने पक्ष में ऑर्डर पारित कर चुका था अहमदाबाद के भादर में सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट के रजिस्ट्रार हार्दिक देसाई ने रंज पुलिस स्टेशन में आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई रस्ट स्टार हार्दिक देसाई द्वारा दायर शिकायत में यह कहा गया कि आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के साथ ठाकर बापूजी छना जीी के नाम पर एक आपराधिक साजिश रची उसने खुद को मध्यस्थ के रूप में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक फर्जी जज मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन के खिलाफ शिकायत मिली तो सिटी सिविल कोर्ट के जज जे एल चोटिया ने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया कोर्ट ने पुलिस को फर्जी कोर्ट में रखे कंप्यूटर सीपीयू और अन्य उपकरण जप्त करने का आदेश दिया है पुलिस अपनी कारवाही में जुटी हुई है वहीं अहमदाबाद में फर्जी कोर्ट के इस खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है लोग हैरान हैं कि कैसे एक व्यक्ति फर्जी जज बनकर सालों तक लोगों को बेवकूफ बनाता रहा.