बॉलीवुड के बाजीराव सिंघम एक्टर अजय देवगन अपने पुलिस फोर्स के साथ दिवाली धमाका करने के लिए तैयार हैं दिवाली पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के सितारे सिंघम अगेन के साथ ब्लॉकबस्टर दिवाली मनाने वाले हैं हालांकि उससे पहले ही आई है एक ऐसी खबर जिसने अजय देवगन के हर चाहने वाले को चौंका दिया है शूटिंग के सेट पर एक मेजर एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे.
बाजीराव सिंघम और वह हादसा भी ऐसा जिसमें एक्टर अपनी आंख की रोशनी हमेशा-हमेशा के लिए खो सकते थे तीन महीने तक अजय को एक आंख से दिखना बंद हो गया था और सर्जरी भी करवानी पड़ी थी यह शॉकिंग खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अजय देवगन ने किया है दरअसल अजय देवगन अपनी फिल्म सिंघम अगेन को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंचे थे.
अजय के साथ फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी मौजूद थे बिग बॉस के घर में पहुंचे अजय इस दौरान गॉगल्स लगाए दिखे जिसके बाद सलमान ने उनसे चश्मे के बारे में सवाल पूछा तो यह खुलासा हुआ कि सिंघम के सेट पर अजय देवगन के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया था जब एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अजय की आंख में लाठी लगने से उनकी आंख की रोशनी टेंपरेरी चली गई थी.
अजय के साथ हुए इस एक्सीडेंट के बारे में विस्तार से बताते हुए सलमान ने कहा कि अजय एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे एक शख्स उन पर लाठी से वार करने वाला था लेकिन इस दौरान उसकी टाइमिंग जरा बिगड़ गई और वह लाठी सीधा अजय की आंख में लग गई इसके बाद अजय कहते हैं कि चोट इतनी सीरियस थी कि दो-तीन महीने के लिए मेरा विजन चला गया था अजय ने बताया कि उनकी आंख की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें आंख से दिखना बंद हो गया था.
जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी हालांकि अब उनकी आंख पहले से काफी बेहतर है और उन्हें दिखने भी लगा है लेकिन बावजूद इसके अजय देवगन के तमाम फैंस चिंता में पड़ गए हैं और उनके जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं आपको बता दें कि पूरे 10 साल बाद अजय देवगन सिंघम बनकर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं सिंघम अगेन में इस बार नामी गिरामी सितारों की फौज है.
अजय देवगन के अपोजिट करीना कपूर लीड रोल में है तो सूर्यवंशी अक्षय कुमार सिंबा रणवीर सिंह शक्ति शेट्टी के रोल में दीपिका पादुकोन टाइगर श्रॉफ जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं अर्जुन कपूर इस फिल्म में डेयर डेविल विलन के रोल में नजर आने वाले हैं पहली बार पर्दे पर अर्जुन का डेविल अंदाज दिखने वाला है जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं टिकट विंडो पर सिंघम अगेन का मुकाबला कार्तिक आयन की फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ है.