52 साल की उम्र में दुल्हा बनने को बेताब हुए करण जौहर दो जुड़वा बच्चों के सिंगल डैड बसाना चाहते हैं अब अपना घर भीड़ में रहते हैं तन्हा तो सिंगल स्टेटस से होना चाहते हैं अब रिहा जी हां फिल्म मेकर और स्टार किड्स के गॉडफादर करण जोहर अब किसी के साथ सेटल होना चाहते हैं 50 की उम्र की दहलीज पार कर चुके करण से अब अकेलापन सहन नहीं हो पा रहा है तभी तो सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने बसाने का इश्तेहार भी जारी कर दिया है दरअसल दिवाली के शुभ मौके से पहले करण लगातार बी टाउन में हो रही पार्टियों में बिजी चल रहे हैं.
आए दिन वह किसी ना किसी पार्टी के मेहमान भी बन ही रहे हैं तो अब इसी बीच करण ने अपने ऑफिशियल फिल्म मेकर को बंद गले सूट में देखा जा सकता है जिस पर गोल्डन वर्क भी किया गया है अपने इस एथनिक लुक को रॉयल टच देने के लिए करन ने ग्रीन कलर के डायमंड रिंग को भी पहना है जो उनके ही ज्वेलरी ब्रांड टियानी के कलेक्शन से है करण ने इस फोटोशूट में हर फोटो अलग अंदाज और अलग एंगल में क्लिक करवाई है.
जहां करन का स्टाइल देखने लायक है तो उनके लुक से ज्यादा ध्यान उनके कैप्शन पर लोगों का जा टिका है आखिर करण ने इस फोटोशूट को साझा कर यह जो लिखा है दिवाली की रातें इतनी मुलाकातें इतनी सारी बातें भीड़ में फिर भी तन्हाई सिंगल स्टेटस से कब होगी जुदाई तो करण के शूट को देख यूजर्स ने भी अपने अपने रिएक्शन जाहिर किए हैं एक यूजर ने कमेंट कर पूछा है सर आपको भी शादी करनी है.
क्या तो एक शख्स ने लिखा आपको तो सलमान सर जैसे नहीं करनी थी ना शादी तो एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया गुड आईडिया बच्चों को मां चाहिए ही होती है तो एक का कहना रहा सर कोई ऑप्शन ढूंढ लिया है क्या इस तरह से और भी कई लोगों ने करण के पोस्ट पर रिएक्ट किया है आपको बता दें कि करण जौहर 52 की उम्र में भी सिंगल है वहीं करण ने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों का स्वागत किया था.
उन्होंने अपने बेटे यश को अपने पिता का नाम दिया है जबकि बेटी रूही का नाम माहिर पर रखा गया है करण एक लवेबल डैडी है अपने बच्चों संग फेस्टिवल सेलिब्रेट करने से लेकर घूमने जाने तक सारे मूवमेंट्स को वह बखूबी एंजॉय करते हैं साथ ही अपने सोशल मीडिया पर भी बच्चों की प्यारी झलकी को शेयर करते रहते हैं बीते दिनों जब एक यूजर ने करण से रूही यश की मां को लेकर सवाल पूछा था तब भी उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा था कि वह उनके पिता भी हैं.
और मां भी गौरतलब है कि करण अपनी लाइफ को लेकर काफी वोकल है और बड़ी बेबाकी से अपनी राय लोगों के बीच रखते हैं इतना ही नहीं वह अपनी लव लाइफ पर भी कई बार बात कर चुके हैं करण ने सालों पहले यह खुलासा किया था कि उन्हें एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पर क्रश रहा था.
और उनका किसी के संग एक तरफा रिलेशनशिप भी रहा लेकिन फिर वो व सक्सेसफुल नहीं हो पाया जिसके बाद से करण सिंगल ही है बहराल अब सोशल मीडिया पर अपने अकेलेपन का जिक्र करने वाले करण को लेकर देखना होगा कि क्या उनके स्टेटस में कोई चेंज आता है या फिर नहीं.