अंदाज़ अपना अपना 2 बन रही हैं ? सलमान खान और आमिर खान फिर बनेंगे अमर-प्रेम…31 साल बाद सीक्वल…

आपने बहुत सारी कॉमेडी फिल्म्स देखी होंगी टीवी पर बार-बार देखी होंगी लेकिन उनमें से एक फिल्म है अंदाज अपना-अपना जिसको आपने वाकई बार-बार देखी है मैंने भी खुद वह फिल्म कई बार देखी है और अब सलमान खान और आमिर खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जी हां यह खुशखबरी यह है कि आमिर और सलमान फिर से अंदाज अपना-अपना का सीक्वल लेकर आ सकते हैं और हम यह नहीं कह रहे बल्कि आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस तरह का हिंट दिया है जिससे लोग यह कयास लगा रहे हैं कि सल मान और आमिर अमर और प्रेम बनकर फिर से फिल्मी पर्दे पर आएंगे वैसे देखा जाए तो बहुत सालों से इस बात की डिमांड हो रही है कि अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनना चाहिए और यह उस दौर की ऐसी फिल्म थी जो सिनेमा घर में उस समय बहुत ज्यादा नहीं चली थी लेकिन जब इस फिल्म को टीवी पर दिखाया तो लोगों ने इसको एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखा था तो अभी हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि सलमान खान और आमिर खान दोनों अंदाज अपना ना के सीक्वल में सात काम कर सकते हैं.

अंदाज अपना अपना एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है इस फिल्म में सलमान और आमिर ने दर्शकों को साथ मिलकर बहुत हंसाया था यह फिल्म आज से 30 साल पहले आई थी 1994 में आई थी और इस फिल्म के डायरेक्टर थे राजकुमार संतोषी वहीं फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने काम किया था इस फिल्म की शूटिंग में मेकर्स को बहुत परेशानी हुई थी क्योंकि फिल्म के सेट पर ना तो सलमान खान आमिर खान से से बात करते थे और ना ही आमिर खान सलमान खान से बात करते थे रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच तो बिल्कुल जानी दुश्मनी थी दोनों एक दूसरे के बाल तक नोचने को तैयार रहती रहती थी ऐसा खुद फराह खान ने कहा था एक बार तो आपको बता दें रवीना करिश्मा के बीच लड़ाई की वजह थे अजय देवगन कहा जाता है कि अजय देवगन पहले रवीना टंडन के बॉयफ्रेंड थे बाद में उन्होंने करिश्मा को डेट करना शुरू कर दिया.

और उस वजह से इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच जानी दुश्मनी शुरू हो गई थी दूसरी तरफ आमिर खान और सलमान खान के बीच लड़ाई की वजह यह थी कि आमिर खान सेट पर बिल्कुल समय पे आ जाते थे जबकि सलमान खान लेट लतीफ थे थोड़े तो वो लेट से आते थे आमिर खान अपने डायलॉग्स घर से रट के आते थे सलमान खान कई सारे टेक्स लेते थे और इस वजह से इन दोनों एक्ट्रेस के बीच फिल्म के सेट पर जो है अनमन होनी शुरू हो गई थी और फिर बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था जैसे ही कैमरा ऑफ होता दोनों मुंह फेर करके बैठ जाते थे हालांकि सलमान खान और आमिर खान के बीच सालों दुश्मनी रही लेकिन जब आमिर खान का की पहली पत्नी रीना से तलाक हुआ तब सलमान खान ने उनको बहुत सपोर्ट किया और उसके बाद से दोनों दोस्त बन गए उसके बाद आमिर खान सलमान खान के शो 10 का दम में भी अमर प्रेम बनके आए थे दोनों ने वहां पर एक साथ साइकिल भी चलाई थी फिल्म का गाना भी वहां पे हुआ था.

तो दोनों ने दिखा दिया कि हम दोस्त हैं लंबे समय से देखा जाता है कि सलमान की पार्टी हो आमिर की पार्टी हो दोनों एक दूसरे के घर जाते हैं लेकिन दोनों ने 30 सालों से किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया ऐसे में इन दिनों आमिर खान का करियर भी कुछ खास नहीं चल रहा है वहीं सलमान खान के भी हौसले थोड़े से पस्त है क्योंकि शाहरुख खान और रणवीर कपूर जैसे एक्टर उनसे आगे निकल चुके हैं 500 करोड़ वाली फिल्में दे चुके हैं ऐसे में कहा जा रहा है कि अंदाज अपना-अपना वोह फिल्म हो सकती है जो सलमान खान और आमिर खान दोनों के करियर में जान भर सकती है हाल ही में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सलमान खान का 14 साल पुराना ट्वीट खोज निकाला है.

और उस पर रिएक्ट किया है सलमान ने साल 2010 ने आमिर खान के लिए एक ट्वीट किया था उन्होंने लिखा था फिल्म के बाद मैंने आमिर को छूने नहीं दिया अगर वो मुझे गोल्ड में बदल देता तो इस ट्वीट पर अब 14 साल बाद आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने जवाब दिया है कि हम इसके बारे में बहुत सोचते हैं अब जब से यह ट्वीट आया है उसके बाद से यह चर्चा तेज हो गई है कि अंदाज अपना-अपना फिल्म का सीक्वल बन सकता है और बहुत सारे जो फैंस हैं वह तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं इसमें एक फैन ने कहा दो दोस्त फिर से एक कप में चाय पिएंगे क्या वहीं एक और टीजन का कमेंट दिखा 14 साल बाद जवाब दिया इसी बीच एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ओएमजी आमिर खान का दूसरा सबसे बड़ा ऐलान प्रोडक्शन अंदाज अपना अपना टू का हिंट दे रहा है इसी बीच एक और यूजर का कमेंट दिखा आप दोनों एक नए प्रोजेक्ट में आ रहे हैं वहीं एक और यूजर ने लिखा मैं अंदाज अपना अपना टू देखने को बेताब हूं यह सदी की सब सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी वैसे बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल का जमाना चल रहा है.

जो हीरो सीक्वल फिल्में कर रहा है वो सुपरहिट फिल्में हो रही है अब जैसे स्त्री को ही देख लीजिए स्त्री में कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव फिल्म में सबसे बड़ा स्टार है फिल्म की कहानी फिल्म का भूत और इस फिल्म यह फिल्म अब 500 करोड़ क्लब की तरफ जा रही है साल 2024 की ये सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है इसी साल सिंघम 3 भी आने वाली है और यह भी एक सीक्वल फिल्म है और 2024 की मोस्ट अवेटिंग फिल्म है वहीं आप देखिए गदर टू ये 22 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल थी और इस फिल्म ने 525 करोड़ का कारोबार किया तो सबको पता है सीक्वल का जादू जो है आजकल दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है सीक्वल फिल्में में अगर आप करते हैं तो आपकी जो फिल्म है उसकी बंपर हिट होनी तय है फिल्म का 500 करोड़ क्लब में जाना तय है लिहाजा आमिर खान को भी आईडिया आ रहा है कि क्यों ना अंदाज अपना-अपना का सीक्वल बनाया जाए और एक बार फिर से प्रेम और अमर का जादू चलाया जाए.

Leave a Comment