बहन सोनाक्षी से कोई नाता नहीं रखेंगे भाई लव , मां पूनम हुईं रिश्तों में खटास से परेशान…

जहीर संग जुड़ा सात जन्मों का नाता तो बड़े भैया से हमेशा के लिए टूटा सोनाक्षी का रिश्ता शत्रुगन के रामायण में भाई बहन के रिश्ते में आई खटास तो सोना लव की अनबन से अचकी मां पूनम की सांस नेता अभिनेता शत्रुगन सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा का घर अब बस चुका है सा साल के लंबे इंतजार के बाद 11 दिन पहले ही असली सोना ने अपनी मैन ऑफ द ड्रीम सहीर इकबाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की है सोनाक्षी को शादी कर अपने प्यार की मंजिल तो जरूर मिली लेकिन जहीर संग नाता जोड़ने से उनका अपने बड़े भैया लव से रिश्ता भी टूट गया.

जी हां छोटी बहन की शादी से लेकर रिसेप्शन तक में लव सिन्हा शामिल नहीं हुए ना तो लव ने इकलौती बहना की शादी का कोई भी फर्ज अदा किया और ना ही उन्होंने शादी में हिस्सा लिया बल्कि लव की जगह उनके जुड़वा भाई कुश ने सारी जिम्मेदारी उठाई और बहन को खुशी-खुशी ससुराल के लिए विदा किया लव तो यहां तक कह चुके हैं कि वह किसी भी हालत में कभी भी गलत लोगों के साथ कोई संबंध नहीं जोड़ेंगे जिससे माना गया कि यह बात उन्होंने अपनी बहन सोनाक्षी के लिए कही है तो लव और सोनाक्षी की इस जंग में जहां उनके पिता शत्रुगन चुप्पी साधे हुए हैं तो बच्चों के बीच की इस खटास के कारण उनकी मां पूनम सिन्हा की सासे जरूर अटक गई हैं जी हां पूनम अपने दोनों बच्चों के मनमुटाव के कारण परेशान हो गई हैं.

आखिर एक मां का दिल ही ऐसा होता है वह अपने बच्चों को लड़ते झगड़ते नहीं देख पाती और यहां तो पूनम के बेटे लव ने सुनाक्षी से बात करना ही बंद कर दिया है बल्कि वह तो बहन से सारे रिश्ते ही खत्म करने का विचार बना बैठे हैं जिससे पूनम सिन्हा बीच मजार में फंस गई हैं अभी तक ना तो वह अपने बेटे का साथ देते हुए कुछ कह रही हैं और ना ही बेटी की तरफ से कुछ बोल रही हैं भाई बहन की इस लड़ाई पर मां पूनम सिन्हा कोई जवाब नहीं दे पा रही हैं जिस वजह से यह पता भी नहीं चल रहा कि वह अपनी बेटी के साथ हैं या फिर बेटी के साथ आपको बता दें कि सोनाक्षी के माता-पिता इस शादी से खुश हैं लेकिन उनके भाई लव इस शादी से खफा बैठे हैं.

हाल ही में लव ने एक्स पर एक पोस्ट किया जिससे हर और हंगामा मच गया उन्होंने बिना नाम लेते हुए लिखा कि वह किसी से कोई नाता नहीं रखने वाला हालांकि उन्होंने इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया और सफाई देते हुए कहा कि वह पोस्ट उनका नहीं था अब लव के ऐसे बयानों के चलते यह माना जाने लगा है कि शत्रुघन के रामायना में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और सोनाक्षी के जहीर संग शादी करने के चलते उनके भाई लव संग रिश्ते पूरी तरह खराब हो चुके हैं जहां लव सिन्हा सोनाक्षी जहीर की शादी पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं तो दूसरी ओर शत्रुगन सिन्हा इस शादी के बाद अपनी बेटी के साथ डटकर खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment