शुरू हुआ साल की सबसे बड़ी शादी का भव्य जश्न शादी से नौ दिन पहले सेलिब्रेट की गई अनंत राधिका की मामेरू रस्म दुल्हन से सजे एंटीलिया में नीता ने धूमधाम से किया मायके वालों का स्वागत डिजाइनर लहंगे संग मां के गहने पहन राजकुमारी की तरह सजी राधिका तो लहंगे में क्या खूब जच दूल्हे राजा अनंद की मां नीता मामेरू रस में महफिल सजाती नजर आई अ भाभी की जोड़ी ईशा और श्लोका यूं तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग फंक्शन साल की शुरुआत से ही जारी है लेकिन अब जैसे-जैसे इनके शुभ विवाह का दिन करीब आ रहा है तो अंबानी परिवार में गुजराती रस्मो रिवाज का भी आगाज हो गया है.
बुधवार 3 जुलाई को एंटीलिया में भव्य जलसा देखने को मिला शादी से दिन पहले होने वाले दूल्हा दुल्हन अनंत और राधिका की मामेरू रस्म से सेलिब्रेट की गई और इस दौरान जो नजारा नजर आया उसे देख लोग यह सोचने के लिए मजबूर हो गए कि अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा सबसे पहले तो आपको बता दें कि मामेरू एक पारंपरिक गुजराती समारोह है जो कि शादी से कुछ दिन पहले मनाया जाता है मामेरू रस में दूल्हा और दुल्हन के ननिहाल पक्ष के लोग खास तौर से मामा और मौसा मिठाई और उपहार लेकर आते हैं इस रस्म में शादी से पहले दुल्हन के मामा उसे पानेतर साड़ी ज्वेलरी और वाइट चूड़ा देते हैं.
बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ अनंत के ननिहाल के लोग शगुन लेकर एंटीलिया पहुंचे तो सभी मेहमानों का स्वागत मुकेश और नीता अंबानी ने किया परिवार की बड़ी बहू श्लोका और बेटा आकाश भी मेहमानों का स्वागत करते दिखे तो वहीं शा अंबानी भी घर की बेटी होने का फर्ज निभाते हुए मेहमानों को वेलकम करती नजर आई फूलों से सजी खास बग्गी में नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल अपनी नाती की शादी का शगुन लेकर बेटी के घर आई नीता अंबानी की बहन भी मां के साथ बग्गी में बैठी दिखी तो नीता अंबानी ने मां और बहन को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया इसके बाद नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका को सभी मेहमानों से मिलवाया.
इस दौरान राधिका ने भी अंबानी परिवार की संस्कारी बहू होने के नाते मेहमानों के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया तो अब देखिए रंग बिरंगे स्कूटर पर सवार होकर दूल्हे के मामा आए अपने दोनों संधियों के साथ मुकेश अंबानी मेहमानों का स्वागत करते देखे पंजाबी ढोल ने ऐसा समा बांधा कि श्लोका भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाई बेटी आदिया को गोद में लिए श्लोका डांस करती नजर आई तो दूल्हे के चाचा चाची अनिल और टीना अंबानी भी अपने भतीजे और बहू को आशीर्वाद देने आए तो अनंत की बुआ नीना कोठारी ने भाई भाभी के साथ पोज भी दिए.
इस भव्य जलसा में अंबानी परिवार के लिटिल स्टार्स भी छाए रहे ईशा अंबानी के दोनों बच्चे आद्या और कृष्णा कभी दादा तो कभी नाना तो कभी मां ईशा की गोद में मस्ती करते नजर आए वहीं आकाश और श्लोका के दोनों बच्चे पृथ्वी अंबानी और वेदा भी इस फंक्शन को खूब एंजॉय करते दिखे मामेरू रस्म के लिए अंबानी परिवार ने खास ड्रेस कोट भी रखा था मेहमानों को ऑरेंज एंड पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने के लिए बोला गया था तो नीता राधिका अश्लोक और ईशा समेत सभी मेहमान ऑरेंज और पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ही सजे धजे नजर आए.
आपको बता दें कि मामेरू रस्म के लिए राधिका ने कस्टम पिंक और ऑरेंज वाइब्रेंट बंदिनी लहंगा पहना था राधिका के इस लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था वहीं इस खास मौके पर राधिका अपनी मां की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनकर सजी थी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी महीने 12 जुलाई को मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही है इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद कार्यक्रम होगा इन फंक्शंस के बाद 14 जुलाई को एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा.