अक्षय के टाइम पे सेट पे पहुंचने को सलमान ने बताया बेवकूफी |

वैसे तो सलमान खान इतने बड़े सुपरस्टार हैं कि उन्हें किसी चीज की सफाई देने की जरूरत नहीं है बट अब क्योंकि सिकंदर रिलीज पर है तो सलमान खान ने अपने बारे में पहली नेगेटिव स्टोरीज पर भी रिएक्ट किया है आपको बता दें कि कुछ समय से कई एक्टर्स जो सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया और सब में से एक कॉमन चीज यह निकल कर आई कि सलमान सेट पर लेट आते हैं अगर सुबह 9:00 बजे की शिफ्ट है.

तो सलमान दोपहर 2:00 से 3:00 बजे आएंगे अब सेट पर लेट आना या सेट पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर करने के आरोपों पर सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि मेरे बारे में ये जो भी खबरें हैं ये नेगेटिव रूमर्स है और कुछ नहीं और इन रूमर्स की वजह से कई लोग डर जाते हैं और मेरे साथ काम करने से कतराते हैं जबकि सच तो यह है कि मैं एक बार अगर सेट पर चला जाता हूं तो मैं दिन भर सेट पर ही रहता हूं वैनिटी में भी नहीं लौटता हूं मैं वहीं पर सेट पर रहता हूं बैठता भी नहीं हूं जहां-जहां मैं खड़ा होता हूं बस वहां वहां टेंट लगवा देता हूं मैं वहीं मौजूद रहता हूं और अपना काम पूरा करता हूं सलमान खान ने कहा कि हां कई एक्टर्स हैं जो सुबह 6:00 बजे सेट पर पहुंच जाते हैं.

आपको बता दें कि यहां पर लोगों का मानना है कि सलमान का इशारा अक्षय की तरफ है सलमान खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं सेट पर 1112 बजे पहुंचता हूं क्योंकि उससे पहले मेरे कई काम रहते हैं मेरे पास और भी काम है कई सारे पेपर्स हैं जिन्हें साइन करना होता है.

मुझे जिम करना होता है उसके बाद मैं आता हूं रिलैक्स टक्स करता हूं अपनी कॉफी पीता हूं और फिर क्या सीन है वह समझता हूं फिर अपना काम करता हूं सलमान खान ने कहा कि अगर मैं अनप्रोफेशनल होता अगर मेरा यही पैटर्न होता तो मेरे जैसा एक्टर 100 फिल्में नहीं कर पाता मेरा यह करियर इतना बड़ा होता ही नहीं अगर मैं अनप्रोफेशनल होता तो कुछ इस तरह से सलमान खान ने सेट पर लेट आने पर सेट पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Leave a Comment