श्रेयस तलपड़े के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस।

पिछली बार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में दिखाई दिए श्रेयस तलपड़े के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एक शिकायत दर्ज हो गई है आरोप यह है कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपए के चिट फंड घोटाले में इनका नाम भी शामिल है इसके अलावा करीब 14 अन्य लोग हैं जिनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है देखिए रिपोर्ट बताती है कि श्रेयस तलपड़े लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनी से जुड़े हुए हैं आरोप यह है कि यह कंपनी ग्रामीणों से पैसे लेकर उन्हें दोगुना करके रिटर्न करने का दावा करती है स्कीम में पैसे लगाने वालों को बताया गया था कि श्रेयस तलपड़े भी कंपनी से जुड़े हुए हैं.

पैसे दोगुने करने की स्कीम के तहत कई ग्रामीणों से करोड़ों रुपए लिए गए अब इन ग्रामीणों का आरोप है कि महोबा में 10 साल पहले इस कंपनी का ऑफिस शुरू हुआ था वो लोग श्रेयस तलपड़े का चेहरा दिखाकर स्कीम को प्रमोट करते थे जिससे लोगों को स्कीम पर आसानी से भरोसा हो जाता था समय-समय पर गांव वालों ने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा की जो लाखों में पहुंच गई पैसे जमा करने वालों में मैकेनिक से लेकर मिस्त्री का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं वो लोग सालों से पैसे जमा कर रहे थे जब लोगों ने कंपनी से पैसे लौटाने की बात कही तो देखा कि अचानक कंपनी के एजेंट्स जो हैं वह ऑफिस बंद करके भाग गए हैं और इस मामले में महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के जो चेयरमैन हैं उनके खिलाफ और श्रेयस तलपड़े समेत करीब 14-15 लोग हैं.

इनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है जांच में भी सामने आया है कि कंपनी के सभी नंबर बंद हैं वैसे श्रेयस तलपड़े पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं चिट फंड मामले में पहले भी श्रेयस तलपड़े धोखाधड़ी के आरोपों में फंस गए थे इसी साल की शुरुआत शुरुआत में श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर लखनऊ के इन्वेस्टर्स से ₹9 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप लगे थे यह शिकायत लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई इसके अलावा भी आलोकनाथ और श्रेयस का नाम हरियाणा के सोनीपत की मल्टीलेवल मार्केटिंग में हुई धोखाधड़ी के मामले में सामने आ चुका है दोस्तों जब भी आप किसी फिल्मी कलाकार का चेहरा देखकर पैसा खर्च करते हैं जैसे आप खरीदते हैं जुमा केसरी वाला जिसमें आप शाहरुख खान को देखते हैं अजय देवगन को देखते हैं.

टाइगर श्रॉफ को देखते हैं तो दोस्तों किसी फिल्म स्टार का चेहरा इस्तेमाल होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं होता है कि ऐसा करने वाली जो प्रोडक्ट है या ब्रांड है वो शरीफ है या अच्छा है वो तो पैसा देकर इनको खरीद लिया जाता है जो फिल्म स्टार्स पैसा देखकर बिकने के लिए मार्केट में बैठे हैं आप उनके चेहरे पर भरोसा ना करें वो पैसा लेकर कुछ भी झूठ सच बोल देते हैं नुकसान आपके अपने पैसे का होता है अगली बार किसी भी बॉलीवुड चेहरे को देखकर अपनी जेब से पैसा मत निकालिए भरोसे के काबिल कोई भी नहीं है खासकर वह जो कि पैसों के आगे खुद को बेच रहा हो बाकी आपका अपना फैसला है आपका अपना पैसा है .

Leave a Comment