तारक मेहता को मिली नई दयाबेन, एक्ट्रेस ने शुरू की शूटिंग, अब नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी

दया बेन की आवाज से गूंजेगा गोकुल धाम 7 साल बाद होगी दया बेन की वापसी जेठालाल को मिल गई है नई दया शुरू की तारक मेहता की शूटिंग जी हां टीवी टाउन से वो गुड न्यूज़ सामने आई है जिसे सुनने का इंतजार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस बीते 7 सालों से कर रहे थे आखिर गोरेगांव की गोकुलधाम सोसाइटी में एक लंबे अरसे के बाद दयाबेन का तकिया कलाम हे मां माताजी जो सुनाई देने वाला है बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप 2018 से बिना दयाबेन के चल रहे तारक मेहता को अपनी नई दयाबेन मिल गई है और अब गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक जेठालाल अपनी नई दया के साथ शो में नजर आएंगे.

दरअसल लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर को कंफर्म किया गया है बताया गया है कि शो की पुरानी दया बहन यानी कि एक्ट्रेस दिशा वकानी अब शो में वापसी नहीं करेंगी क्योंकि मेकर्स को नई दया बहन मिल गई है एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक दया के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे असत मोदी को आखिरकार कोई पसंद आ गया है दया के किरदार के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसकी पहचान अभी रिवील नहीं की गई है इतना ही नहीं टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट भी कर रही है जो कि पिछले एक हफ्ते से जारी है तो जैसे ही यह खबर आई तो छोटे पर्दे की दुनिया में आग की तरह फैल भी गई लोग इस न्यूज़ को सुन बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.

आखिर बिना दया बहन के तारक मेहता के शो को देखने में वो खुशी जो नहीं मिलती थी जो उनके होने पर होती थी यहां आपको यह बता दें कि 2008 से टीवी पर चल रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पहले दया बहन का रोल दिशा वकानी निभाती थी करीबन 10 सालों तक दिशा ने यह रोल किया लेकिन फिर 2018 में दिशा ने शो से दूरी बना ली थी अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी के समय एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ली और अब जब दिशा दो बच्चों की मां बन चुकी है तो भी उन्होंने शो में वापसी नहीं की है.

एक्ट्रेस को कई बार शो में वापस लाने की कोशिश की जा चुकी है जब मेकर्स ने दिशा को लौटने के लिए कहा था तब एक्ट्रेस के पति मयूर ने तीन शर्तें उनके सामने रख दी थी दिशा मयूर की ओर से यह डिमांड की गई थी कि एक्ट्रेस की फीस बढ़ाई जाए साथ ही सेट पर उनकी बेटी के लिए पर्सनल नर्सरी भी बनाई जाए इसके अलावा यह भी कहा गया था कि दिशा दिन में सिर्फ 3 घंटे ही काम करेंगी ऐसा बताया जाता है कि मेकर्स ने दिशा और मयूर की पहली दो शर्तें मान ली थी लेकिन मामला तीसरी शर्त पर आकर अटक गया था क्योंकि दिशा शो की लीड एक्ट्रेस थी ऐसे में उनका 3 घंटे काम करना मुमकिन नहीं था और इसी वजह से बात नहीं बन पाई थी वहीं इसी साल जनवरी में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी पुष्टि की थी कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं आएंगी मीडिया से हुई एक बातचीत में असित ने कहा था मुझे लगता है कि दिशा बकानी अब वापस नहीं आ सकती उनके दो बच्चे हैं और वो मेरी बहन जैसी है आज भी हमारा उनके परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता है.

गौरतलब है कि दिशा ने 24 नवंबर 2015 को मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर परिहा से 37 की उम्र में शादी रचाई थी शादी के बाद भी दिशा दया बहन बनकर शो में काम करती रही लेकिन सितंबर 2018 में दिशा ने मैटरनिटी ब्रेक ले लिया जिसके बाद दिशा ने अपनी बेटी श्रुति को जन्म दिया जैसे ही दिशा मां बनी तो उन्होंने खुद को एक्टिंग लाइन से दूर कर लिया अब दिशा दो बच्चों की मां है और पूरी तरह घर परिवार में बिजी हैं हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गोकुलधाम में आने वाली यह नई दया बहन कौन होंगी.

Leave a Comment