बुरी तरह फसे आलिया भट्ट, अनन्या और कार्तिक, एक मिनट की रील ने किया कारोडों का नुक़सान सबका…

एक मिनट की रील जिसने कई सारे सेलिब्रिटीज के करोड़ों के धंधे को बर्बाद कर दिया है सोशल मीडिया पर आज एक रील ट्रेंड हो रही है इस रील में सो कॉल्ड नई जनरेशन के सेलिब्रिटी को बुरी तरह एक्सपोज किया गया है कि कैसे यह सेलिब्रिटीज खुद पर्सनल लाइफ में जिन चीजों का जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करके करोड़ों रुपए कमाते हैं इस रील को सोशल मीडिया पर जिस किसी ने देखा उन्होंने आज के इन सेलिब्रिटीज को डबल स्टैंडर्ड बताया है और हिपोक्रिटस बताया है यह तक कहा है कि पैसों के लिए यह लोगों को जहर भी बेच सकते हैं.

इस रील में दिखाया गया है कि कैसे जो कार्तिक आर्यन अपनी फिटनेस के लिए शुगर नहीं खाते हैं अपनी फिटनेस के लिए कार्तिक आयन जंक फूड अवॉइड करते हैं वो कार्तिकाय बर्गर का ऐड कर रहे हैं इस रील में दिखाया गया है कि सारा आली खान जो कहती है कि मैं प्रोटीन डाइट पर रहती हूं मैं पिज़्ज़ा कोल्ड ड्रिंक नहीं लेती हूं वो खुद पिज़्ज़ा और कोल्ड ड्रिंक को प्रमोट करती है इस रील में यह भी दिखाया गया है कि कैसे ऋतिक रोशन जो ऑफ शुगर रहते हैं वो फरो रशर चॉकलेट का ऐड करते हैं इस रील में यह भी दिखाया है कि अनन्या पांडे एक टाइम पर तो कहती है कि मुझे एक सीन के लिए सिगरेट स्मोक करना था और मुझसे हो नहीं रहा था क्योंकि मुझे आता नहीं है.

वहीं दूसरी तरफ अनन्या एक प्राइवेट पार्टी में नजर आती है जहां पर वो खुलेआम स्मोक करती नजर आती है सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने यह रील देखी उन्होंने ने कहा कि आज के इन सो कॉल्ड सेलिब्रिटीज को ट्रस्ट करना बहुत मुश्किल है क्योंकि ये कहते क्या है और करते क्या है और यह बिल्कुल दुनिया के सामने जो इमेज दिखा रहे हैं वो टोटली डिफरेंट इमेज है उसे ये खुद अपनी पर्सनल लाइफ में फॉलो नहीं करते हैं सिर्फ जिस चीज के लिए इन्हें पैसा मिलता है उस चीज को यह प्रमोट करते हैं यह नहीं देखते हैं कि ये चीज लोगों के लिए हार्मफुल है या बेहतर है हैट्स ऑफ टू फ्यू सेलिब्रिटीज जो इस टाइम में ऐसे प्रोडक्ट्स को एंडोर्स नहीं करते हैं जिनमें वो बिलीव नहीं करते हैं इसमें जॉन इब्राहिम का नाम है आर माधवन का नाम है और अक्षय कुमार ने भी हाल ही में एक गुटका ऐड की डील को छोड़कर मिसाल कायम की.

Leave a Comment