इंडिया के टॉप रिच लोगों की लिस्ट सामने आ गई है और इस लिस्ट के टॉप 10 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के चार से पांच पर्सनालिटी ने अपनी जगह बनाई है बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे रिचेस्ट एक्टर कौन है इसका नाम भी सामने आ गया है और यह नाम कुछ अलग नहीं जो सोच रखा है वही है शाहरुख खान अभी भी नंबर वन पर बने हुए हैं बॉलीवुड के सबसे रिच एक्टर हैं शाहरुख खान उनकी नेट वर्थ है 7300 शाहरुख खान खुद एक बहुत बड़ी ब्रांड है इसके अलावा उनकी आईपीएल टीम है कोलकाता नाइट राइडर्स साथ ही शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस है.
रेड चिलीज प्रोडक्शन इससे इन सबको मिलाकर शाहरुख खान की ये नेटवर्क बनी है इस लिस्ट में सेकंड नंबर पर बॉलीवुड का कोई एक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस है और यह एक्ट्रेस सेकंड पोजीशन पर आकर बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई है यह दीपिका नहीं है यह आलिया नहीं है ना ही यह करीना कपूर है यह एक्ट्रेस है जूही चावला जूही चावला जो शाहरुख की पार्टनर है वो नंबर टू पोजीशन पर बनी हुई है अमीरी की लिस्ट में जूही चावला की नेटवर्थ है 4600 करोड़ जूही चावला शाहरुख खान के साथ उनकी कई कंपनीज में पार्टनर भी है इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम है उस एक्टर का जिसने पिछले 10 सालों में महज सात फिल्में की है उसमें से भी कुछ फिल्में खास चली नहीं है.
यह एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूज है लेकिन इस एक्टर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन है 2000 करोड़ की नेटवर्थ के साथ ऋतिक रोशन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर जिस शख्स का नाम है वह शख्स आज के जनरेशन के नहीं है लेकिन आज की जनरेशन को तगड़ा कंपटीशन दे रहे हैं और एक इंस्पिरेशन है कि यार करियर हो तो इस तरह से हो काम के लिए जज्बा हो तो ऐसा ही हो कि इस उम्र में भी बस काम किया जाए यह और कोई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ है 1600 करोड़ से ज्यादा और यही कारण है कि बॉलीवुड के फोर्थ रिचेस्ट सुपरस्टार अमिताभ बच्चन है.
सबसे बड़ी बात अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे बहू जो खुद इस इंडस्ट्री का हिस्सा है उन सबको बीट करके इस जगह पर अपनी पोजीशन बनाई है इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम है करण जौहर का करण जौहर ने पिछले कुछ समय में काफी फ्लॉप फिल्में दी है लेकिन इन फ्लॉप से भी करण जौहर की नेटवर्थ में कुछ गिरावट नहीं आई है वो 1400 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक है करण जौहर के लिए खबर आई थी कि धर्मा प्रोडक्शंस के लिए वो एक पार्टनर ढूंढ रहे हैं जब यह पार्टनर उन्हें मिल जाएगा तो ऑफकोर्स करण जोहर और बेहतरीन तरीके से काम करेंगे और उनकी नेटवर्थ बढ़ने ही वाली है.