क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भड़के हैं धोनी पर उन्होंने धोनी के लिए कहा है कि मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा और धोनी जो कुछ जेल रहा है वह उसके कर्मों की सजा है इनफैक्ट हाल ही में जब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स हार गई तब योगराज सिंह ने कहा था कि धोनी को उसके कर्मों की सजा मिली है मेरा बेटा युवराज आईसीसी का ब्रांड एंबेसडर है और देखो आज धोनी कहां है.
योगराज सिंह ने अपने ने लेटेस्ट इंटरव्यू में धोनी पर भड़ास निकालते हुए कहा धोनी एक बहुत बड़ा क्रिकेटर है लेकिन मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगा उसे अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए उसने मेरे बेटे के खिलाफ जो किया वो अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रहा है मैंने जीवन में दो चीजें कभी नहीं की है पहला वो जिसने मेरे साथ गलत किया उसे मैंने कभी माफ नहीं किया और ना ही उस व्यक्ति को मैंने वापस गले लगाया है.
चाहे वह मेरे परिवार का ही आदमी क्यों ना हो कुछ इस तरह से धोनी पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है आपको बता दें कि एक टाइम पर योगराज सिंह यह भी इल्जाम लगा चुके हैं कि धोनी युवराज सिंह से ईर्षा करते थे और इसीलिए धोनी ने पॉलिटिक्स करके युवराज सिंह का करियर खराब कर दिया आपको क्या लगता है क्या कोई भी क्रिकेटर इतना ताकतवर होता है कि वह दूसरे फाइन क्रिकेटर जो बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता हो उसके टैलेंट को पॉलिटिक्स के तले दबा पाए कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें.