इतनी मुश्किल से मां बनने के बीच युविका पर टूटा है दुखों का पहाड़ प्रिंस की नन्ही परी को इस बीमारी ने है जकड़ा अपने ब्लॉग के जरिए कपल ने फैंस के साथ शेयर की है बैड न्यूज़ हाल ही में युविका चौधरी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है जिससे उनके जीवन में कई बदलाव आए हैं वह अपने फैंस के साथ इस नई जर्नी को शेयर करती हुई भी नजर आ रही हैं युविका न्यू मॉमी एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.
अपने हाल ही के ब्लॉग में युविका ने खुलासा किया कि सी सेक्शन डिलीवरी के कारण उन्हें बॉडी में काफी पेन है और कई चेंजेज का भी उन्हें सामना करना पड़ रहा है युविका चौधरी ने एक नया ब्लॉग पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उनकी नन्ही परी डिस्चार्ज होने वाले थे लेकिन सडन उनकी बेटी को जॉइज के लक्षणों के साथ डायग्नोज किया गया जिसके बाद युविका ने बताया कि फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है.
और ऐसी हालत में वह बच्चे को बाहर भी नहीं लेकर जा सकती थी इसलिए डिस्चार्ज को कैंसिल कर दिया गया आगे युविका ने बताया कि बच्चे में जॉइज के सिम्टम्स नॉर्मल होते हैं लेकिन बात आगे ना बढ़े इसलिए युविका ने बेटी के साथ रहकर उसकी देखभाल की और छोटी से छोटी बात का ध्यान रखते हुए मेडिकेशन पूरा करवाया अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए युविका ने कहा कि उन्हें बहुत दर्द का सामना करना पड़ा और यह पहली बार था जब वह अपनी बेटी के साथ अकेली थी.
युविका चौधरी ने बताया कि अगर वह अपनी बेटी की अच्छी देखभाल करना चाहती हैं तो उन्हें पहले अपनी डाइट का ध्यान रखना होगा साथ ही युविका ब्लॉग्स में काफी थकी हुई और स्ट्रेस्ड भी नजर आ रही थी युविका अपनी बॉडी में चेंजेज के बारे में फैंस के साथ काफी कुछ शेयर कर रही थी फैंस के साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनकी रिकवरी धीमी हो रही है क्योंकि उन्होंने सी सेक्शन डिलीवरी की थी.
आपको बता दें कि युविका और उनकी बेटी हॉस्पिटल से चार्ज हो चुकी हैं और उनकी नन्ही परी काफी अच्छे से रिकवरी भी कर रही हैं आपको याद दिला दें कि 20 अक्टूबर को युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने अपने घर नन्ही परी का स्वागत किया इन दिनों प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक बच्ची को जन्म देने और माता-पिता बनने की खुशी में सातवें आसमान पर है.
युविका आईवीएफ के जरिए मां बनी है कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर भी शेयर कर दी है हालांकि उन्होंने बच्चे का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है और फैंस इन दोनों की तस्वीर देखकर काफी खुश भी है.