युवराज सिंह के पीछे हाथ धो कर पड़ गई थीं दीपिका, सात समंदर पार तक किया था पीछा!..

सिक्स किंग नाम से मशहूर एक्स इंडियन प्लेयर युवराज सिंह ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसे सुन हर कोई शॉक्ड हो रहा है आखिर युवी ने न्यूली मॉम बनी दीपिका पादुकोण का नाम लिए बिना ही अपने लिए उनकी दीवानगी का जिक्र जो जमाने के सामने किया है भाई युवराज का यह कहना है जो है उनके प्यार में दीवानी दीपिका ने सारी हदें पार कर दी थी और उनके मना करने के बावजूद एक्ट्रेस उनका पीछा करते हुए सात समुंदर पार तक जा पहुंची थी.

जी हां यूवी पाजी नेय खुलासा अपने एक लेटेस्ट ऑनलाइन इंटरव्यू में किया है भले ही उन्होंने इस बातचीत में बॉलीवुड वा का नाम ना लिया हो लेकिन उनके दिए गए हिंस से जमाने में मौजूद लोगों ने इसके तार दीपिका पादुकोन से जरूर जोड़ दिए हैं अब जैसा कि यह किसी से छुपा हुआ नहीं है कि एक वक्त था जब युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन के बीच अफेयर की चर्चाओं ने खूब धूम मचाई थी शादी से पहले युवराज सिंह का नाम दीपिका पादुकोन के साथ जोड़ा गया था हालांकि फिर दोनों की राह अलग होने की बातें भी सामने आ गई थी.

तो अब एक बार फिर इस एक्स कपल का नाम मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बना है वह भी यूवी के ही एक बयान की वजह से दरअसल एक वीडियो कॉल इंटरव्यू में युवराज ने अपने एक्स रिलेशनशिप को लेकर बात की और कहा मैं एक एक्ट्रेस को डीट कर रहा था मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा वो बहुत अच्छी है और इस समय बहुत अनुभवी है वो एडी लीड में शूटिंग कर रही थी मैंने उससे कहा सुनो चलो कुछ समय के लिए नहीं मिलते हैं.

क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं मुझे ध्यान देने की जरूरत है लेकिन वह फिर भी बस में मेरे साथ कैनबरा चली गई दो टेस्ट मैचों में मैंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए और तब मैंने उनसे कहा तुम यहां क्या कर रही हो उसने कहा मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं मैंने उनसे कहा कि तुम्हें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है और मुझे अपने करियर पर क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं और तुम जानती हूं कि इसका क्या मतलब है.

युवराज ने जैसे ही इस इंटरव्यू में राज खोला तो हर और इसकी चर्चे भी होने लगे फैंस इसके बाद से यही अटकले लगा रहे हैं कि युवराज ने बातों-बातों में ही सही लेकिन दीपिका का नाम जरूर ले लिया है क्योंकि यूवी ने एक बड़ी और एक्सपीरियंस एक्ट्रेस का हिंट दिया जो दीपिका के लिए एकदम फिट बैठता है यहां आपको यह बता दें कि जब युवराज ने t-20 वर्ल्ड कप 2007 में शानदार परफॉर्म किया था तो इसके बाद दीपिका को स्टैन से कई बार युवराज के लिए करते हुए देखा जाता था.

उस वक्त मीडिया में खबरें आई थी कि दीपिका ने क्रिकेटर के जन्मदिन पर उनके लिए ग्रैंड बर्थडे पार्टी भी होस्ट की थी कई बार दोनों को साथ पर डेट्स पर जाते हुए भी देखा गया उस जमाने में दीपिका और युवराज की नजदीकियों को लेकर खूब गॉसिप्स भी हुआ करती थी ऐसा कहा जाता था कि दोनों का बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप था लेकिन कुछ अनबन के चलते दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.

बहरहाल आज युवराज अपनी लाइफ में बेहद खुश है युवराज सिंह ने साल 2016 में फिल्म बॉडीगार्ड की एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की थी अब कपल के दो बच्चे हैं बेटा ओरियन जिसका जन्म 2022 जनवरी में हुआ था और बेटी औरा जिसका जन्म पिछले साल अगस्त में हुआ व दीपिका भी एक्टर अनवीर सिंह संग शादी के 6 साल बाद इसी महीने सितंबर में एक बेटी की मां बनी है.

Leave a Comment