अपनी फिल्म मेकिंग को लेकर यश ने किया पर्यावरण के साथ बड़ा खिलवाड़..

फिल्में बनाना एक पैशन है लेकिन अपने पैशन के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना यह बहुत गलत बात है और ऐसा ही कुछ हुआ है यश की टॉक्सिक मूवी के लिए यश केजीएफ के सुपरस्टार जो भी फिल्म करते हैं उसका बस तो रहता ही है लेकिन टॉक्सिक फिल्म को लेकर अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे यश और उनकी फिल्म को नुकसान पहुंच सकता है यश इस वक्त टॉक्सिक की शूटिंग कर्नाटक के बेंगलुरु में कर रहे हैं.

और यहां पर एचएमटी की जमीन पर यश की फिल्म की शूटिंग चल रही है लेकिन खबर आ रही है कि एचएमटी की जिस जमीन पर यश टॉक्सिक की शूटिंग कर रहे हैं उस जमीन पर सैकड़ों पेड़ हुआ करते थे और यश की फिल्म के लिए उन पेड़ों को काटा गया है जिसके तहत अब कर्नाटक का फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सखते में आया है और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मंत्री ईश्वर खांडे ने एचएमटी के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की है.

उन्होंने कहा है ये जो जमीन एचएमटी के कब्जे में थी वहां पर इस वक्त यश की टॉक्सिक फिल्म की शूटिंग चल रही है और इस जमीन पर सैकड़ों पेड़ हुआ करते थे लेकिन फिल्म की शूटिंग के लिए उन पेड़ों को कटवाया गया पेड़ों की यह अवैध कटाई चिंताजनक है जमीन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि घने जंगलों के बीच एक रेक्टेंगल पैच है जो खाली नजर आ रहा है.

यही वह जमीन का पैच है जहां पर यश की शूटिंग के लिए पेड़ कटवाए गए वन विभाग ने हवाई सर्वे किया और वहां से यह तस्वीरें ली गई है सैटेलाइट से भी तस्वीरें ली गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जंगल के बीच में जमीन को साफ किया गया है पेड़ों को काटा गया है तो वाकई में इस खबर ने सभी को आहत किया है और लोग यही कह रहे हैं कि क्या यश को मालूम है उनकी फिल्म की शूटिंग जहां पर चल रही है वहां पर पहले सैकड़ों पेड़ हुआ करते थे जिन्हें काटा गया है.

Leave a Comment