वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्टर ने पत्नी को दिया खास तोहफा, एक समय ऐश्वर्या से जुड़े थे दिल के तार..

बॉलीवुड एक्टर विवेक ऑब्रॉय ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी प्रियंका अलवा को खास तोहफा दिया है एक तरफ जहां 29 अक्टूबर को देश भर में धनतेरस मनाया गया तो वहीं विवेक ओ ब्रोए के लिए यह दोहरी खुशी का दिन रहा एक तो एक्टर ने धनतेरस पर अपनी शादी की 14वीं साल गिरा मनाई तो वहीं इसी खास अवसर पर एक्टर अपनी पत्नी के साथ नए आलिशान घर में शिफ्ट भी हुए एक्टर ने पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी खुशी को शेयर किया है.

वेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक तस्वीर शेयर कर एक्टर ने बताया कि उन्होंने नए घर में गृह प्रवेश किया है विवेक ने पत्नी के साथ घर से धनतेरस पूजा की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो वाइट कलर के प्रिंटेड कुर्ता में नजर आ रहे हैं जबकि उनकी पत्नी प्रियंका ग्रीन एंब्रॉयडरी वाली पिंक कलर की साड़ी में नजर आई उन्होंने गले में नेकलेस माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाकर अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट किया वह एकदम मराठी ब्यूटी लग रही थी.

इस तस्वीर में दोनों आल पालती मारकर पूजा करने के लिए बैठे हैं विवेक वाइफ प्रियंका पर लाड लड़ाते हुए भी दिख रहे हैं इस फोटो को शेयर करते हुए विवेक ऑब्रॉय ने खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है उन्होंने वाइफ को अपना घर बताया है और उन्हें शादी की सालगिरा की बधाई भी दी है विवेक ने लिखा है.

14 साल पहले अग्नि के चारों ओर फेरे लेते हुए मैंने अपनी हमसफर मेरी प्रियंका के लिए अपने अटूट प्यार की सस में खाई आज धनतेरस के इस शुभ दिन पर जब हम अपने बड़ों के आशीर्वाद के साथ अपने खूबसूरत नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो मैं भगवान के लिए कृतज्ञता से भर गया हूं तुम्हारे बिना इन फैंसी दीवारों का कोई मतलब नहीं मेरे लिए तुम मेरा घर हो और वही मेरा दिल है और हमेशा रहेगा विवेक ओबराय का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

और नेटजंस उन्हें नए घर की खूब बधाई भी दे रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं इसके साथ ही तमाम यूजर्स इस जोड़ी को भी काफी पसंद कर रहा है और कमेंट सेक्शन में प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी लिख रहा है यहां बताते चले कि विवेक ओ ब्रॉय ने 29 अक्टूबर 2010 को बेंगलुरु में प्रियंका से शादी रचाई थी अब विवेक और प्रियंका दो बच्चों विवान वर और अमैया निर्वाण के पेरेंट्स बन चुके हैं और अब यह कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.

Leave a Comment