कहते हैं कि ऊपर वाले का न्याय बहुत अलग होता है वह कुछ ऐसा कर देता है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होती सिर्फ 15 दिनों के अंदर विवेक ओबराय ने सलमान खान को दूसरी बार धूल चटा दी है विवेक की 00 करोड़ की संपत्ति अब 4000 करोड़ के करीब पहुंच गई है जी हां सही सुना आपने विवेक ओबरॉय शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड के दूसरे सबसे रईस एक्टर बन गए हैं उन्होंने सलमान खान अक्षय कुमार रितिक रोशन अमिताभ बच्चन और आमिर खान को बहुत पीछे छोड़ दिया है अभी 15-20 दिन पहले की ही बात है जब विवेक ओराई की संपत्ति के आंकड़े सामने आए थे.
और उनकी संपत्ति 00 करोड़ आ की गई थी लेकिन अब लेटेस्ट इंटरव्यू में विवेक ने खुद अपनी संपत्ति के आंकड़े सामने रखे हैं और इसे देखकर बॉलीवुड के हीरो तो बेहोश हो गए हैं विवेक ने बताया है कि उनकी जो स्टार्टअप कंपनी है उसकी वैल्यू 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर है भारतीय रुपयों के हिसाब से कंपनी ₹ 400 करोड़ की हो गई है यह स्टार्टअप स्टूडेंट्स के लिए है जिसे करीब 12000 स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज इस्तेमाल कर रहे हैं.
विवेक ने एक इवेंट में से लेकर कहा मैंने एक स्टार्टअप शुरू किया जो एजुकेशन लोन पर बेस्ड था वो बहुत बड़ा हो गया हम बी टू बी नेटवर्क के जरिए 12000 स्कूलों कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक पहुंचे लेकिन फिर हम ग्राहकों से जुड़े और उनका सारा डाटा अपने पास रख लिया हमें सीधे अपने ग्राहक के बारे में पता चला जो 45 लाख लोग थे जो स्कूल या कॉलेज जाते थे वह बहुत बड़ा डाटा था और इस तरह कंपनी का मूल्य 400 मिलियन लगभग 3400 करोड़ हो गया विवेक का बिजनेस सिर्फ इसी तक नहीं है वह रियल एस्टेट कारोबार में भी उतर चुके हैं.
वह एकवा आर्क नाम के 00 करोड़ के रियल स्टेट प्रोजेक्ट से जुड़े हैं यह प्रोजेक्ट संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खेमा में है विवेक सुनियम यूनिवर्सिटी के कोफाउंडर भी हैं हर फील्ड में विवेक पैसा बटोर रहे हैं विवेक की सक्सेस ने कईयों के पेट में दर्द करना शुरू कर दिया है खासकर बॉलीवुड के टॉप स्टार परेशान है विवेक ने सलमान खान की 900 करोड़ की संपत्ति को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है.
विवेक को फिल्म इंडस्ट्री से हर किसी ने साइडलाइन किया सलमान से दुश्मनी करके उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया किसी भी डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया लेकिन आज विवेक ने सबको दिखा दिया है कि जिसके ऊपर भगवान का हाथ है उसे सफल होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.