एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, उनका नाम साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ जोड़ा जाता है. विजय और रश्मिका को कई बार साथ समय बिताते देखा गया है. ये तक कहा जाता है कि ये रूमर्ड कपल एक साथ वेकेशन पर भी जाते हैं. इन सबके बीच इस कपल की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. जिसमें दोनों को लंच डेट एंजॉय करते हुए देखा गया.
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ब्लू टॉप पहना था और वो डेसर्ट का लुफ्त उठा रही थी. एक्ट्रेस ने इस फोटो के साथ लिखा था- ‘गुड फूड’. वहीं अब एक्ट्रेस कि इसी टॉप और सेम लुक में विजय के साथ फोटो वायरल हो गई है, जिसे देखने के बाद लोगों का शक यकीन में बदल गया है कि दोनों एक साथ लंच डेट पर गए थे.अब इस कपल की डेटिंग की अफवाहें और भी ज्यादा तेज हो गई है. हालांकि दोनों ने अपनी ओर से इस मुलाकात की तस्वीर शेयर नहीं की.
हाल ही में विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो सिंगल नहीं है. एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘मैं जानता हूं कि प्यार करना क्या होता है. मैं पहले भी एक को-स्टार को डेट कर चुका हूं. मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा? हम सभी को कभी न कभी शादी करनी ही पड़ती है, जब तक कि ऐसा न करने का कोई विकल्प न हो.