पाकिस्तान ने बीते दिनों में कई इन्फ्लुएंसर के प्राइवेट वीडियो लीक हुए हैं। लगातार इन्फ्लुएंसर्स के प्राइवेट वीडियो लीक होने के पीछे क्या कोई साजिश या चाल है? या फिर सोशल मीडिया पर फेमस होने की निंजा टेक्निक है? इस बात का जवाब तो वहीं लोग दे सकते हैं जिनके वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए हैं। बीते दिनों पाकिस्तान से TikTok स्टार मिनाहिल मलिक, इम्शा रहमान और मथिरा खान के बाद अब एक और हाई-प्रोफाइल इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब का वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है। जिसे कथित तौर पर कंवल आफताब का ही बताया जा रहा है। कंवल आफताब के वीडियो ने इंटरनेट पर हड़कंप मच गया है। आइये जानते हैं कि कौन हैं कंवल आफताब?
सोशल मीडिया पर कुछ प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहे हैं जो कथित रूप से इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब के बताए जा रहे हैं। इन वीडियोज के प्रामाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ऑनलाइन लीक वीडियो में इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब भी आपत्तिजनक सिचुएशन में नजर आ रही हैं। कंवल आफताब की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है उनके फैंस इन्फ्लुएंसर की तरफ से बयान और उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।
पाकिस्तान की इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब की उम्र 26 साल है। कंवल आफताब का जन्म 9 जनवरी 1998 को पाकिस्तान में हुआ था। कंवल आफताब की पाकिस्तान की फेमस इन्फ्लुएंसर में से एक हैं। जिनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके पोस्ट अक्सर उनके पति जुल्करनैन सिकंदर और उनकी बेटी ऐजल जुल्करनैन के साथ होते हैं। इस विवाद ने एक बार फिर इन्फ्लुएंसर की प्राइवेट लाइफ पर मुद्दा उठाया है।
इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब पहले भी कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। दरअसल, कंवल आफताब ने मक्का यात्रा के दौरान अपने पति ज़ुल्कारनैन सिकंदर के साथ कई फोटो शेयर की थी। कंवल की उन फोटो को देखकर कुछ रूढ़िवादी मुस्लिम यूजर्स नाराज हो गए थे। मक्का में फोटो खींचने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
बीते दिनों में पाकिस्तानी टीवी सेलिब्रिटी मथिरा मोहम्मद का एमएमएस ऑनलाइन लीक हुआ था जिसके बाद वो निशाने पर आ गई थीं। इसके अलावा एक महीने के भीतर तीसरी इंफ्लुएंसर थीं जिनका प्राइवेट वीडियो लीक हुआ। इससे पहले मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के प्राइवेट वीडियो भी लीक हो चुके थे। इन्फ्लुएंसर के लगातार प्राइवेट वीडियो लीक होना इंटरनेट के प्राइवेसी पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करते हैं।