कपूर खानदान का दामाद बनने को तैयार आलिया भट्ट का भाई, कन्फर्म हुआ रिश्ता!…

कपूर खानदान का दामाद बनेगा आलिया भट्ट का भाई बोनी कपूर के घर में जल्द बजेगी शादी की शहनाई करोड़पति लड़के संग कंफर्म हुआ बोनी की लाडली का रिश्ता क्या जल्द ही घोड़ी चढ़ेगा आलिया का जिगरा यह बातें सुनकर आप भी यह जानने के लिए बेचैन और बेकरार होंगे कि आखिर आलिया भट्ट का वो कौन सा भाई है जो जल्द ही बोनी कपूर के घर का दामाद बनने वाला है बोनी की तीनों बेटियों में से किसका रिश्ता कंफर्म हुआ है तो फिर चलिए सस्पेंस खत्म करते हैं.

और आपको उस शख्स से मिलवा हैं जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने बोनी कपूर का दामाद बनना तय मान लिया है वेल वो कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट के ऑन स्क्रीन भाई और उनका जिगरा वेदांग रना है अब यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि लंबे वक्त से बॉलीवुड गॉसिप्स के गलियारों में वेदांग रैना और खुशी कपूर के अफेयर की चर्चा है भले ही दोनों ने अभी तक अपने प्यार के रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.

लेकिन कई बार कैमरों की निगाहों में दोनों की नजदीकियों के सबूत कैद हो चुके हैं और अब इस बार तो कुछ ऐसा हुआ है कि सारे जमाने को वेदांग के दिल का हाल पता चल गया है किसी और ने नहीं बल्कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने विदान के दिल का राज खोल दिया है दरअसल हाल ही में वेदांग रहना आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा को प्रमोट करने के लिए लिए कपिल के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे.

कपिल ये कि एक सेगमेंट के दौरान कपिल ने वेदांग रना से पूछा क्या आपको इस बात की खुशी है कि आप आलिया के साथ काम कर रहे हैं या आपको दुख है कि काम तो कर रहा हूं लेकिन भाई बना हूं इस पर वेदांग रना ने जवाब दिया नहीं खुशी है बिल्कुल अब बस एक बार खुशी का जिक्र छिड़ा तो इसके बाद तो कपिल ने खुशी का नाम लेकर वेदांग की खिंचाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

खुशी का नाम लेकर पूछे गए सवालों पर वेदांग भी शर्मा कर रह गए वेदांग का ऐसा रिएक्शन देख अब लोगों का कहना है कि वेदांग और खुशी का रिश्ता पक्का है बता दें कि वेदांग रैना और खुशी कपूर ने फिल्मदार चीज में एक साथ काम किया था इस फिल्म के बाद वेदांग और खुशी की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ा था कई बार वेदांग और खुशी एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए पहले भी स्पॉट हो चुके हैं इनफैक्ट बीते दिनों तो खुशी के फोन वॉलपेपर का एक स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हुआ था जिसमें खुशी के साथ वेदांग की तस्वीर नजर आई थी.

Leave a Comment