भारत के सर्वश्रेष्ठ डांसर शो में उर्फी जावेद की मनीषा रानी से हो गई तू तू में में..

बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट मनीषा रानी और उर्फी जावेद के बीच ठन गई है रियलिटी शो की स्टेज पर दोनों के बीच पंगा हो गया उर्फी ने माइक हाथ में लेकर मनीषा की बेज्जती कर डाली दरअसल उर्फी जावेद और मनीषा रानी सोनी एंटरटेनमेंट के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर पहुंची थी लेकिन इस दौरान दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया इसका एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें दिखाया गया है.

कि मनीषा रानी भोजपुरी गाने तू लगावे जब लिपस्टिक पर जबर जस डांस करती हैं उनके डांस को जहां शो की जज मलायका अरोड़ा और गीता कपूर एंजॉय करती हैं तो वहीं उर्फी जावेद का मुंह बन जाता है मनीषा की परफॉर्मेंस के बाद उर्फी माइक पर मुंह बनाते हुए कहती हैं मेरा तुम्हारी तारीफ करने का मन नहीं है यह सुनते ही मनीषा कहती हैं उर्फी आप चाहे जितनी भी मेरी बुराई कर लें मनीषा की बात को बीच में रोकते हुए उर्फी कहती हैं.

इसको बुराई नहीं बोलते इसको बस आईना दिखाना कहते हैं यह सुनकर मनीषा की बहुएं तन जाती हैं मनीषा और उर्फी एक दूसरे को घूर कर देखती रहती हैं शो के इस प्रोमो पर लोग अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं कईयों का कहना है कि साल जाते-जाते भी एक नया झगड़ा करवा कर जा रहा है वहीं कई इस झगड़े को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं वेल आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment