आजकल किसी का भला करना भी हो गया है गुनाह, हिना खान के बारेमे ये क्या कह दिया…

रिसेंटली एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी के बारे में खुलासा किया उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज थ्री का है हिना खान ने अपनी ट्रीटमेंट की कुछ पिक्चर्स भी शेयर की कि कैसे अवार्ड शो के जस बाद उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी ली इसके अलावा हिना खान ने अपने बाल काटने की वीडियो शेयर करके भी बताया कि कैसे कीमोथेरेपी के दौरान उनके बाल जाने वाले हैं तो उससे पहले ही उन्होंने अपने लंबे बाल काट दिए जहां एक तरफ हिना खान इतनी बड़ी जंग लड़ने की तैयारी कर रही है.

और अपनी जर्नी लोगों के साथ शेयर कर रही है वहीं एक यूजर ने दावा किया है कि हिना खान की ये जो की बात है यह बिल्कुल फेक है हिना खान यह ड्रामा कर रही है का इसने यह भी कहा है कि हिना खान सिर्फ और सिर्फ अपने टा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह की झूठी कहानियां सुना रही है इस शख्स का यह भी कहना है कि अगर किसी को जैसी है तो अपने अकाउंट से कौन उसकी फोटोज और वीडियोस पोस्टिंग करता है अपनी के बारे में कौन बताता है आजकल इन एक्टर्स ने धंधा बना लिया है कि अपनी के बारे में बात करो और लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाओ.

हालांकि इस शख्स की यह बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई है और लोगों ने इसकी बहुत निंदा की है यह शख्स और कोई नहीं बल्कि पुनीत सुपरस्टार है पुनीत सुपरस्टार ने यह वीडियो डालकर यह बात कही है लोग अब पुनीत को ही गालियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि एक तरफ लड़की इस से झुंझ रही है और तुम इस तरह की बात कर रहे हो अगर हीना खान को सच में जैसी बी बीरी हुई है तो भाई अपने अकाउंट से अपनी का पोस्ट कौन करता है अपनी की रिपोर्ट की पोस्ट कौन करता है भाई यह लोगों ने क्या कर रखा है इंसर ने आजकल अपनी का बहाना रख रखा है और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं ताकि उसे उनके लाइक फॉलोवर और व्यूज बढ़ जाए मुझे नहीं लगता हीना खान को हुआ है मुझे नहीं लगता और अभी कुछ दिन बाद देख लेना एक पोस्ट और आएगी कि आई एम ऑलराइट थैंक यू फैंस योर प्रेयर्स वर्क विद मी पुनीत सुपरस्टार की लोगों ने कड़ी निंदा की है और हिना खान को हिम्मत से काम लेने की बात कही है.

Leave a Comment