टी सीरीज मालकिन सिंगर तुलसी कुमार के साथ हुआ बड़ा हादसा..

सिंगर टी सीरीज ओनर भूषण कुमार की बहन तुलसी कुमार के साथ आज एक हादसा हो गया इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और जिस किसी ने वीडियो देखी उसने कहा कि सूझबूझ से और सही टाइमिंग पर तुलसी कुमार वहां से निकल गई हालांकि थोड़ी बहुत चोट उन्हें आई है.

एक्चुअली इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तुलसी कुमार शूट कर रही है और उसी समय उनके बैकग्राउंड में जो बोर्ड लगा है जो सेट का हिस्सा है वो गिर पड़ता है तुलसी कुमार वहां से भागती है लेकिन भागते भागते भी उनके बैक पर वह हिस्सा गिर ही जाता है तुलसी कुमार को उनकी टीम संभालती है.

और उन्हें तुरंत फर्स्ट एड देती है सोशल मीडिया पर इस भयानक हादसे को देखकर लोगों को चिंता हो गई कि तुलसी कुमार के साथ सब ठीक तो है ये पहली बार नहीं है जब किसी के साथ सेट पर ऐसा हादसा हुआ हो आपको बता दें कि रिसेंटली इमरान हाशमी के साथ उनकी साउथ की फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत इंजरी हो गई.

उन्हें गले पर चो ट आई उन्हें बड़ा सा कट लग गया गले पर जिसका ट्रीटमेंट करवाया गया और तुरंत इमरान हाशमी को डॉक्टर के पास ले जाया गया इमरान हाशमी की भी वो तस्वीरें वायरल हुई थी और लोगों को उनकी हेल्थ की चिंता हो गई.

Leave a Comment