अपनी ही बहन से प्यार कर बैठे ये सात स्टार्स पांच ने तो कर भी ली शादी नंबर एक अमन वर्मा और वंदना लालवानी दोनों ने टीवी शो शपथ में भाई बहन का रोल अदा किया था दोनों को प्यार हुआ और 2016 में उन्होंने शादी कर ली नंबर दो महरजान माजदा और जिज्ञासा सिंह टीवी शो थपकी में दोनों को भाई बहन के रोल में देखा गया था।
दोनों के अफेयर की 2022 में खूब चर्चा हुई थी हालांकि कभी उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की नंबर तीन मजर सैयद और मौली गांगुली मौली गांगुली ने 2010 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मजर सैयद से शादी की दोनों को टीवी शो कहीं किसी रोज में भाई बहन के रोल में देखा गया था।
यह भी पढे: माधुरी दीक्षित की कार्बन कॉपी निकली यह लड़की, देखकर आप भी नहीं पहेचान पायेगे…
नंबर चार सुयश राय और किश्वर मर्चेंट सुयश राय और किश्वर मर्चेंट ने 2 साल 16 में शादी की और इसके साल भर बाद 2017 में उन्हें टीवी शो रिश्ता लिखेंगे हम नया में भाई बहन के रोल में देखा गया था नंबर पांच रोहन मेहरा और कांची सिंह रोहन मेहरा और कांची सिंह बीते 5 साल से रिलेशन में है दोनों को टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है।
में भाई बहन की भूमिका में देखा गया था नंबर छ किरण करमरकर और रिंकु धवन किरण और रिंकु धवन ने टीवी शो कहानी घर घर की में भाई बहन का रोल प्ले किया था दोनों ने शादी की और 15 साल साथ रहे 2017 में वे अलग हो चुके हैं।
नंबर सात यन स्टॉक और गौरी यादव कहीं किसी रोज में भाई बहन का रोल करने वाले यश टोंक और गोरी यादव को प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली दोनों के दो बच्चे भी हैं