बेटे की जहनी हालत देख छलका श्वेता का दर्द मां-बाप के तलाक का रियांज के दिलो दिमाग पर पड़ा है बुरा असर 4 साल की उम्र में झेला मम्मी पापा काल गांव तो नन्ही सी उम्र में रियांज के बिहेवियर में आए चौकाने वाले बदलाव जी हां एक इंटरव्यू में छलका है दो बच्चों की मां श्वेता का दर्द आखिर सिर्फ श्वेता ही नहीं उनकी टूटी शादियों का उनके बच्चों पर भी पड़ा है बुरा असर पलक तो अब बड़ी हो चुकी हैं लेकिन नन्ही सी उम्र में मां-बाप के बीच कानूनी लड़ाई और उनका तलाक देख चुका 7 साल का रियांश इस ट्रेजेडी का ट्रामा झेल रहा है अब खुद श्वेता ने रियांश की इस हालत का दर्द अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बयान किया है श्वेता के मुताबिक उनकी टूटी शादी और तलाक केस का बुरा असर उनके 7 साल के बेटे पर भी पड़ा है रियांश कभी बिल्कुल दुख हो जाता है.
तो कभी वह ऐसी बातें बोल जाता है कि उसे सुन वह खुद भी दंग रह जाती हैं जैसा कि जग जाहिर है कि टीवी की एवरग्रीन ब्यूटी श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी किसी से छिपी नहीं है श्वेता का एक्टिंग करियर जितना हिट रहा उनकी शादीशुदा जिंदगी उतनी ही असफल रही है श्वेता तिवारी दो बार शादी के बंधन में बंधी लेकिन उनके दोनों ही रिश्तों का अंत बेहद दर्दनाक रहा जहां राजा चौधरी के साथ शादी कर श्वेता ने मेंटल और फिजिकल टॉर्चर झेला तो तो वहीं एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी कर अपनी जिंदगी को दूसरा मौका दिया था लेकिन उनका यह फैसला भी गलत साबित हुआ इस रिश्ते में भी उन्हें घरेलू हिंसा झेलनी पड़ी थी तो श्वेता का आरोप था कि अभिनव उनकी पहली शादी से हुई बेटी पलक तिवारी के साथ भी गलत परताव करते हैं शादी के 6 साल बाद श्वेता ने अभिनव से तलाक लेने का फैसला लिया.
तो एक्ट्रेस की जिंदगी में विवादों का तूफान भी आ गया था अभिनव ने बेटे की कस्टडी लिए श्वेता को कोर्ट कचहरी तक घसीट लिया था बेटे रियांश का कस्टडी केस तो श्वेता ने जीत लिया लेकिन मां-बाप के डिवोर्स केस और उनके अलगाव का असर नन्हे रियांश पर भी पड़ा है इस बारे में बात करते हुए श्वेता ने इंटरव्यू में कहा है कि वह 7 साल का है लेकिन वह ऐसी-ऐसी बातें करता है ऐसी चीजें बोलता है वह जिस तरह चुप रहता है यह बहुत मुश्किल है मुझे पता है यह सही नहीं है लेकिन क्या करें कुछ नहीं कर सकते अब जो है वह है आपको बता दें कि जिस वक्त श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से तलाक लेने का फैसला लिया था उस वक्त रियांश सिर्फ 3 साल का था.
छोटी सी उम्र में रियांश ने वह सब देखा जो किसी भी बच्चे की मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकता है इससे पहले भी कई इंटरव्यूज में श्वेता उनकी टूटी शादियों से अपने बच्चों पर पड़े असर के बारे में बात कर चुकी हैं अपने एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि पलक ने मुझे पिटते देखा है मैं 6 साल की थी जब मैंने अपनी शादी तोड़ने ने का फैसला लिया था उसने घर में पुलिस को आते और मुझे पुलिस स्टेशन जाते देखा है मेरा 4 साल का बेटा भी पुलिस और जजेस के बारे में जानता है एक बच्चे के लिए यह सब जानना अच्छा नहीं है लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती क्योंकि इससे बाहर निकलने का कोई तरीका नहीं है श्वेता के मुताबिक उनके दोनों बच्चे मुस्कुराते रहते हैं लेकिन उन्हें ऐसा डर लगता है कि उनके बच्चे अपनी फीलिंग मां से छुपा रहे हैं.