2 नहीं 3 बच्चों के पिता बने थे गोविंदा, बरसों बाद पत्नी सुनीता ने बताया कैसे हुई बड़ी बेटी का निधन…

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा जब भी पर्दे पर नजर आते हैं अपने फैंस के होठों पर मुस्कान बिखेर जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इस सच से वाकिफ हैं कि गोविंदा ने अपनी मुस्कान के पीछे ढेरों गम छुपा रखे हैं गोविंदा ने अपनी नन्ही सी बेटी की मौत का सदमा भी सहा है बर्सों बीत जाने के बाद भी गोविंदा अपनी बेटी को भूल नहीं पाए हैं तो अब गोविंदा की पत्नी सुनीता का भी बेटी की मौत पर दर्द छलका है.

बर्सों बाद सुनीता ने खुलासा कि है कि आखिर किस वजह से उन्हें अपनी मासूम को खोना पड़ा था गोविंदा के घर में दो नहीं तीन बच्चों की गूंजी थी किलकारी बेटी टीना के बाद भी घर आई थी नन्ही लाडली जन्म के समय से ही उस नन्ही परी को थी गंभीर बीमारी बेटी की मौत पर बरसों बाद छलका गोविंदा की बीवी का दर्द नन्ही बच्ची को खोने के बाद सुनीता को हर पल सताता था डर जी हां अगर गोविंदा और सुनीता के घर में वह अनहोनी ना घटी होती तो आज गोविंदा दो नहीं बल्कि तीन बच्चों के पिता होते टीना आहुजा की एक छोटी बहन तो यश आहुजा की एक और बड़ी दीदी होती.

लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था जन्म के महज तीन महीने बाद ही गोविंदा और सुनीता ने अपनी उस बेटी को खो दिया था गोविंदा तो कई बार नन्ही बच्ची को खोने का दर्द अपने इंटरव्यू में जाहिर कर चुके हैं लेकिन पहली बार गोविंदा की बीवी सुनीता का बेटी की मौत पर दर्द छलका है सुनीता ने अपनी जिंदगी के उस बेहद बुरे दौर को याद करते हुए बताया है कि कैसे बेटी की मौत ने उन्हें तोड़ दिया था यहां तक कि बेटे यश के जन्म के बाद भी वह हर पल डर के साय में जीती थी दरअसल हाल ही में सुनीता आहुजा ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बात की है.

अपने इंटरव्यू में सुनीता ने न महीने की बेटी को खोने का दर्द भी शेयर किया है सुनीता ने बताया है कि छोटे बेटे यश के जन्म से पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था गोविंदा और सुनीता की वह बेटी प्रीमेच्योर थी जन्म से ही उस बच्ची को फेफड़ों से संबंधित परेशानी थी जिसके चलते जन् के सिर्फ तीन महीने बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था इस बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा कि टीना और यश में 8 साल का फर्क है यश को हमने काफी पैंपर करके रखा है यश से पहले हमारी एक बेटी हुई थी जो कि प्रीमेच्योर हुई थी पर जिंदा नहीं बच पाई तीन महीने की थी.

जब उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था उसके फेफड़े पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाए थे इसके साथ ही सुनीता ने बेटे यश की परवरिश को लेकर भी बात की है सुनीता ने बताया है कि बेटी की मौत के बाद वह काफी डर गई थी यही वजह है कि बेटे यश के जन्म के बाद उन्होंने उसे फूलों की तरह पाला वह कभी भी अपने बच्चों को नौकरों के भरोसे नहीं छोड़ा करती थी सुनीता ने आगे बताया कि मैं यश की हर ख्वाहिश को पूरा करती हूं फिर वह चाहे कुछ भी हो मैं टीना और यश दोनों के लिए बच्ची बन जाती हूं.

लेकिन उनके लिए स्ट्रिक्ट भी होती हूं अब तो दोनों बड़े हो गए हैं अपनी देखभाल खुद कर लेते हैं लेकिन एक मां के लिए बच्चे कभी बड़े नहीं होते उस तीसरी बेटी को खोने का भी मुझे दुख है बता दें कि सुनीता और गोविंदा की शादी को 37 साल हो गए हैं गोविंदा की बड़ी बेटी टीना आहुजा है जबकि एक्टर के बेटे यशवर्धन आहुजा अब हीरो बनने की तैयारी कर रहे हैं.

Leave a Comment