सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा और उनके नए शो पर जमकर निशाना साधा…

सुमोना चक्रवती ने कपिल शर्मा के खिलाफ अपनी बगावत छेड़ दी है सुमोना के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर लोगों को हैरानी हो रही है कपिल इन दिनों [संगीत] किया गया और इससे सुमोना नाराज हैं ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुमोना ने कपिल के शो का हिस्सा नहीं बनने पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है सुमोना ने कहा मैं बिल्कुल निराश नहीं हूं.

बीती जुलाई कपिल के शो का लास्ट सीजन खत्म होने के बाद मैं नेटवर्किंग और ऑडिशन देने में बिजी हो गई थी जब मुझे पता चला कि ओटीटी पर कपिल का शो आ रहा है तो इससे मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ा मेरा उनसे कोई खून का रिश्ता थोड़ी है कि हम कहीं और जिंदगी में काम नहीं करेंगे करेंगे तो इनके साथ ही करेंगे मेरा माइंडसेट अलग है और अब समय आ गया है कि लोग मेरा दूसरा टैलेंट भी देखें सुमोना इन दिनों खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनी हुई हैं.

सुमोना कपिल के साथ उस वक्त में भी खड़ी रही जब वह जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे कपिल की शादी में भी सुमोना उनके साथ रही दोनों की बहुत गहरी दोस्ती रही है पता नहीं दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ है जो सुमोना की जुबान से कपिल के लिए इतने कड़बे बोल निकले दोनों के बीच क्या हुआ कोई नहीं जानता लेकिन सुमोना का कपिल के शो में ना दिखना लोगों को पसंद नहीं आ रहा रहा लोग उन्हें मिस कर रहे हैं वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment