हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को मिल गई है छठी 500 करोड़ वाली फिल्म जी हां इस 3 टू ने 18 दिनों के भीतर ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और देखा जाए तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है और 32 के आंकड़े अभी और बढ़ेंगे आपको बता दें कि अगले कुछ दिनों में और भी कोई फिल्म नहीं आ रही इमरजेंसी रिलीज होने वाली थी लेकिन उस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया लिहाजा वो फिल्म पोस्टपोन हो गई है तो ऐसे में अभी सिनेमा घरों पे सिर्फ और सिर्फ स्त्री टू का राज चलेगा और स्त्री टू एक कॉमेडी फिल्म है.
एक हॉरर फिल्म है लिहाजा दर्शक जो है इस फिल्म को देख रहे हैं इस फिल्म में जबरदस्त मनोरंजन है और एक मनोरंजक फिल्म देखने के लिए जो है दर्शक सिनेमा घरों की तरफ दौड़ पड़ते हैं और इस फिल्म के साथ भी यही हो रहा है स्त्री टू ने 18 दिनों में 502 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है लिहाजा यह साल 2024 की पहली 500 करोड़ क्लब वाली फिल्म बनी है आपको बता दें कि जिस दिन स्त्री टू का ट्रेलर आया था तो मैंने एक वीडियो किया था और इस वीडियो में मैंने कहा था कि यह फिल्म वही है जो कि साल 2024 की पहली 500 करोड़ वाली फिल्म होगी और देखिए नतीजा कि 18 दिनों में ही स्त्री टू ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री पाली है.
तो आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड की वो कौन-कौन सी फिल्में में 500 करोड़ क्लब में है साथ ही आपको बताएंगे कि स्त्री टू ने रिकॉर्ड्स के मामले में किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है देखा जाए तो स्त्री टू ने इस वीकेंड बंपर कमाई की है स्त्री टू ने इस वीकेंड यानी फ्राइडे सैटरडे संडे तीन दिनों में 48 करोड़ 75 लाख से ज्यादा की कमाई की है और यह एक रिकॉर्ड है यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो तीसरे हफ्ते में भी इतनी जबरदस्त कमाई कर रही है इस फिल्म ने सात सालों में जो है बाहुबली 2 के नाम पे ये रिकॉर्ड था बाहुबली फिल्म जब आई थी.
तो बाहुबली 2 ने अपने तीसरे हफ्ते के वीकेंड में 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और स्त्री टू ने बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है आपको बताएं स्त्री टू ने अपने तीसरे हफ्ते के वीकेंड में फ्राइडे को 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की शनिवार को फिल्म ने 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई की वहीं रविवार को यह आंकड़ा और बढ़ गया और फिल्म ने 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई की लिहाजा ी टू का टोटल कलेक्शन अब तक 502 करोड़ से ज्यादा हो चुका है स्त्री टू अब जवान गदर टू पठान बाहुबली टू और एनिमल जैसी फिल्मों के साथ 500 करोड़ क्लब में है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या इस 3 टू जवान का रिकॉर्ड तोड़ेगी जी हां जवान ऐसी फिल्म है जो 500 करोड़ नहीं बल्कि 600 करोड़ क्लब में है यह वो फिल्म है जिसने बॉलीवुड में 600 करोड़ क्लब बनाया तो आपको बताते हैं कि जवान की कमाई है करीब 643 करोड़ जवान रिलीज हुई थी 7 सितंबर 2023 को और इस फिल्म ने 13 दिनों में 500 करोड़ क्लब में एंट्री पाई थी वहीं.
आपको बता दें कि एनिमल भी साल 2023 में ही आई थी यह फिल्म 1 दिसंबर 203 को आई थी इस फिल्म की अब तक की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर है 556 करोड़ और इस फिल्म ने 16 दिनों में 500 करोड़ क्लब में जगह बनाई थी तो अभी यह तमाम फिल्में जो हैं यह स्त्री टू से आगे हैं स्त्री टू अगर 500 करोड़ क्लब की बात करें तो अभी सबसे लेटेस्ट एंट्री है लेकिन क्या स्त्री टू जवान पठान गदर टू एनिमल और बाहुबली टू जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी तो बिल्कुल देखिए बाहुबली टू का रिकॉर्ड स्त्री टू आसानी से तोड़ सकती है क्योंकि अभी भी सिनेमा घरों में लगी हुई है हर दिन इस फिल्म की करोड़ों में कमाई चल रही है तो अभी अगले 1015 दिनों तक स्त्री टू का कलेक्शन होता रहेगा.
फिल्म की बहुत जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी हुई है आजा दर्शक जो है क्रिटिक्स के स्टार्स देखकर नहीं बल्कि लोगों के जुबान से य सुनकर कि ये बहुत मनोरंजक फिल्म है इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घरों में जा रहे हैं और जिस फिल्म की भी माउथ पब्लिसिटी अच्छी होती है उस फिल्म की बंपर कमाई तय होती है तो इस 32 की कमाई आगे भी जारी रहेगी और यह भी हो सकता है कि स्त्री टू 500 करोड़ ही नहीं बल्कि 600 करोड़ क्लब में भी एंट्री पा ले चलिए अब आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में कौन-कौन वंसी है तो जवान के बारे में हमने आपको बता दिया हम एनिमल के बारे में आपको बताते कि एनिमल रिलीज हुई थी 1 दिसंबर 2023 को और इस फिल्म ने 556 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है पठान पठान आई थी.
25 जनवरी 2023 को और इस फिल्म ने 543 करोड़ की कमाई की है और इस फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री पाने के लिए 22 दिन लगाए थे चौथे नंबर पर है इस लिस्ट में गदर टू 11 अगस्त 2000 23 को गदर टू सिनेमा घरों में आई थी और इस फिल्म ने अब तक 525 करोड़ की कमाई की है और इस फिल्म को 500 करोड़ क्लब में आने में लग गए थे 24 दिन वहीं बाहुबली टू की बात करें बाहुबली टू द कंक्लूजन यह आई थी 28 अप्रैल 2017 को और इस फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में तो एंट्री पाई ही यह 510 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी इस फिल्म ने और इसको 500 करोड़ क्लब में आने में लग गए थे 34 दिन वहीं स्त्री टू की बात करें तो यह इस क्लब में फिलहाल छठे नंबर पर है.
15 अगस्त 2024 को यह फिल्म सिनेमा घरों में आई है और इस फिल्म ने अब तक 502 करोड़ 35 लाख की कमाई की है और इस फिल्म ने 18 दिनों में यहां पर यह जगह बनाई है बॉलीवुड में 500 ही नहीं बल्कि 600 करोड़ क्लब है और इस क्लब को जवान फिल्म ने बनाया है शाहरुख खान की यह फिल्म है और जवान फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जवान का आंकड़ा 643 करोड़ का है जी हां शाहरुख की फिल्म पठान की कमाई है 543 करोड़ की तो जवान ने इस फिल्म से ठीक 100 करोड़ ज्यादा कमाई की थी और इसकी कमाई है.
643 करोड़ तो क्या स्त्री टू जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी यह देखने वाली बात है अभी स्त्री टू को इसके लिए कम से कम करीब 140 करोड़ तक की कमाई करनी पड़ेगी तब ये फिल्म जवान के नजदीक पहुंच पाएगी और स्त्री टू के पास वैसे तो देखा जाए मौके हैं अभी फिलहाल कोई बड़ी फिल्म सिनेमा घरों में नहीं आ रही है तो ऐसे में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म कमाई के मामले में हो सकता है कि जवान को पीछे छोड़ दे 32 के साथ एक खास बात यह भी है कि इस फिल्म में कोई बहुत बड़ा स्टार नहीं है शाहरुख की फिल्म उनके फैंस देखने जाते हैं.
कई बार होता है जो बड़े स्टार्स की फिल्में होती हैं उनकी मार्केटिंग ऐसी होती है उसमें टिकट्स के भी बारे में कहा जाता है कि टिकट स्केल को लेकर भी बड़े-बड़े पैमाने पर बुकिंग्स होती हैं लेकिन स्त्री टू के साथ ऐसा कुछ भी नहीं था स्त्री टू में बिल्कुल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव जैसे सितारे हैं जो वाकई में शाहरुख के स्टारडम को टक्कर नहीं दे सकते रणवीर कपूर के स्टारडम को भी टक्कर नहीं दे सकते लेकिन स्त्री टू का हीरो है फिल्म की कहानी फिल्म का हॉरर एलिमेंट फिल्म में कॉमेडी और यही वजह है कि स्त्री टू देखने के लिए दर्शकों की भीड़ अब तक सिनेमा घरों में लगी हुई है और माना यह जा रहा है कि स्त्री टू साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है.