बात अगर महिलाओं की हो तो शाहरुख खान उनको बहुत सम्मान देते हैं फिल्म इंडस्ट्री की एक-एक एक्ट्रेस जो शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी है वो यह बात कंफर्म कर चुकी है कि शाहरुख अपने साथ की एक्ट्रेसेस को बहुत कंफर्टेबल फील करवाते हैं और बहुत रिस्पेक्ट करते हैं शाहरुख अपने इंटरव्यूज में भी कई बार कह चुके हैं कि मैं अपनी फिल्मों में भी ऐसे काम नहीं करता जिसमें मेरी हीरोइन को दुख पहुंचे.
लेकिन इसी बीच शाहरुख खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और शाहरुख की इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि शाहरुख के जो विटी आंसर्स थे वो तो मजेदार होते थे लेकिन यह हरकत थोड़ी सी अजीब है एक्चुअली इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान एक डांस रियलिटी शो पर गए हैं और वहां पर एक बेली डांसर है जो अपनी कमर हिलाती है इसी दौरान उसका डांस देखकर शाहरुख उससे इतने ज्यादा इंप्रेस होते हैं कि उसकी कमर पकड़ते हैं.
और फिर उसकी कमर पर किस कर देते हैं सामने कैटरीना कैफ भी बैठी होती है जो यह सब देख रही होती है यह वीडियो है तो पुरानी लेकिन अब क्योंकि लोग फेमिनिज्म के बारे में क्रीपी आदमी कौन होते हैं रेक फ्लैग वाले आदमी कौन होते हैं इसके बारे में ज्यादा बात करते हैं यही कारण है कि शाहरुख के ओल्ड वीडियोस में से यह वीडियो उठाई गई और आज के माहौल के हिसाब से अब शाहरुख को जज किया जा रहा है.
और कहा जा रहा है कि शाहरुख की ये हरकत बहुत क्रीपी है शाहरुख को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी यह कैसा व्यवहार है अगर आपको किसी का डांस पसंद आया है तो आप उसके साथ डांस कर लो उससे वो डांस स्टेप सीख लो लेकिन उसकी कमर पकड़कर उस कमर को चूमना यह कैसी हरकत है एक्यूजर ने कहा यह वहां पर बैठे लोगों को ओके लगा शाहरुख की पीआर टीम को ओके लगा शाहरुख के मैनेजर को ओके लगा कटरीना को ओके लगा लेकिन एज अ ऑडियंस हमें देखकर यह अच्छा नहीं लगा हमें यह थोड़ा अजीब लगा.