शाहरुख खान का मन्नत बंगलो मुंबई के आइकॉनिक प्लेसेस में से एक है जो कोई सपनों का शहर मुंबई घूमने आता है वह मन्नत जरूर जाता है शाहरुख से मिलना तो थोड़ा मुश्किल है लेकिन मन्नत के बाहर फोटो खिंचवा करर ही लोग खुश हो जाते हैं बट अब उन लोगों के लिए एक शॉकिंग खबर है शाहरुख का मन्नत बंगलो टूटने जा रहा है.
हालांकि यह टूटेगा अच्छी वजह के लिए एक्चुअली मन्नत बंगलो जो कि 29000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है इस बंगलो के अंदर एक विंटेज विला है इसके अलावा पीछे एक बिल्डिंग है जो छह मंजिला इमारत है जिसमें लाइब्रेरी है जिम है थिएटर है उस बिल्डिंग में अब शाहरुख खान चेंजेज करवाना चाहते हैं और इस चेंजेज के लिए गौरी खान ने मुंबई सरकार को एक अर्जी भी दी है क्योंकि शाहरुख खान का जो बंगला है.
वो समंदर किनारे है बैंड स्टैंड पर समंदर के सामने ही उनका बंगलो है ऐसे में वहां पर आपको कंस्ट्रक्शन के हर लेवल के लिए सरकार की परमिशन की जरूरत होती है और इसी के लिए गौरी खान ने अब परमिशन मांग है वह अपने बंगलो की जो छह मंजिला इमारत है उसमें दो मंजिल और ऐड करवाना चाहती है गौरी खान ने इस एप्लीकेशन में लिखा है कि उनकी सिक्सथ फ्लोर वाली जो बिल्डिंग है.
उसके अंदर उन्हें सेवंथ और एथ फ्लोर और ऐड करने दिए जाए जो कि 25 करोड़ की कीमत से बनाए जाएंगे इसका रीजन अभी डिस्क्लोज नहीं किया गया है लेकिन यह एप्लीकेशन गौरी खान की तरफ से लगाई गई है फिलहाल यह एप्लीकेशन रिव्यू में है अगर इसकी परमिशन मिल जाती है.
तो मन्नत की शाहरुख की जो बिल्डिंग है उसके अंदर दो फ्लोर्स और ऐड हो जाएंगे आपको बता दें कि शाहरुख खान के मन्नत बंगलो की कीमत 300 करोड़ प्लस है फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ा बंगलो आइकॉनिक बंगलो शाहरुख खान के पास ही है.