तारक मेहता की छोटी सोनू बनने जा रही हैं दुल्हनियां जल्द बजने वाली हैं झील मेहता की शादी की शहनाइयां गोवा में दोस्तों संग झील ने की बैचलरेट पार्टी जानिए कौन है और क्या करते हैं झील के होने वाले पति सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ये छोटी सी सोनू तो याद है ना आपको जी हां छोटी सी सोनू यानी झील मेहता अब इतनी बड़ी हो गई है कि कर पिया घर जाने की तैयारियां कर रही हैं सोनू यानी झील मेहता जल्द ही अपने मंगेतर आदित्य दुबे के साथ शादी करने वाली हैं उनकी शादी में अब कुछ ही महीने बचे हैं.
लेकिन झील ने अपनी शादी का जश्न अभी से मनाना शुरू कर दिया है झील अपने दोस्तों के साथ फिलहाल गोवा में है जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी सेलिब्रेट की और अपनी इस पार्टी की छोटी सी झलक खुद झील ने एक वीडियो के जरिए दिखाई है झील ने किया है जिसमें ब्राइट टू बी को सुपर हैप्पी मूड में देखा जा सकता है ग्रीन कलर की फ्लोरल ड्रेस पहने झील ने एक सश भी पहना हुआ है जिस पर गोल्डन कलर से ब्राइट टू बी लिखा है कानों में हूप इयररिंग्स पहने बालों का मैसी बन बनाए झील के फेस पर बड़ी सी स्माइल दिख रही है यह स्माइल झील के दिल की खुशी भी साफ जाहिर कर रही है.
झील ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया तो उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां भी मिलने लगी बता दें कि झील में मेहता ने सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भीड़ और माधवी भीड़ की बेटी सोनालिका यानी सोनू भीड़ का रोल प्ले किया था झील शो की शुरुआत से ही शो का हिस्सा थी हालांकि बाद में झील ने पढ़ाई पर फोकस करने के लिए यह शो बीच में ही छोड़ दिया था झील मेहता अब मेकअप आर्टिस्ट हैं और फैमिली बिजनेस संभालती हैं उन्होंने पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ी थी अब मेकअप के अलावा वह सेफ स्टूडेंट हाउसिंग नाम से एक स्टूडेंट हॉस्टल चलाती हैं झील मेहता ने बीबीए की पढ़ाई की हुई है लेकिन सोनू के रोल में झील को शो के फैंस आज भी याद करते हैं.
हालांकि अब वोह अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है झील के होने वाले पति के बारे में बात करें तो बता दें कि झील के मंगेतर आदित्य दुबे गेमिंग स्टूडियो के बिजनेस में हैं वो एक 3डी आर्टिस्ट हैं और गेम्स भी बनाते हैं इसी के साथ वह वीडियो कंटेंट क्रिएशन में भी एक्टिव हैं झील और आदित्य बचपन के दोस्त हैं और अब यह अपनी दोस्ती को जिंदगी भर के साथ में बदलने जा रहे हैं दोनों ने इसी साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2024 को सगाई की थी जिसके बाद दोनों की रोका सेरेमनी की रस्म भी हुई थी और अब इस साल के आखिर तक झील मेहता आदित्य दुबे के साथ शादी के बंधन में भी बंध जाएंगी.