सोनू निगम मेरे शो में सिर्फ सलमान खान को जलाने के लिए आया था..

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सिंगर सोनू निगम पर लगाए गंभीर आरोप और कहा कि सोनू निगम ने मेरा गलत फायदा उठाया है सोनू निगम गिरगिट की तरह रंग बदलता है सोनू निगम जैसे लोगों से दूर रहो सोमी अली ने आज अपने ं हैंडल से एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर सोनू निगम ने उन्हें कैसे धोखा दिया उनके साथ छल किया सोमी ने बताया जब वोह बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़कर नई-नई यूएस शिफ्ट हुई थी.

तब उन्होंने अपना एक शो शुरू किया था और उस शो में उन्होंने सोनू निगम को भी बुलाया था क्योंकि सोनू निगम बहुत काम की और दिमाग की बात करते हैं वो एक अच्छे वक्ता है अच्छे इंसान वो समझती थी सोनू निगम को इसीलिए उन्होंने सोनू निगम को अपने शो पर बुलाया सोनू निगम बिना पैसे लिए सोमी अली के शो पर भी चले गए और अच्छे से शो भी किया लेकिन बाद में जब सोमी अली के पास सोनू निगम को लेकर एक ऑफर आया वो सोनू निगम को एक अच्छी अपॉर्चुनिटी दिलवाना चाहती थी.

बीबीसी और डिस्कवरी के साथ तब सोमी अली ने सोनू निगम को कॉल किया तो सोनू निगम ने कॉल नहीं उठाए सोमी अली ने सोनू निगम को वॉइस नोट्स भी भेजे सोमी ने अपने वीडियो में कहा कि मैंने हिंदी इंग्लिश उर्दू जो भी लैंग्वेज मुझे आती थी उन सभी में मैंने सोनू निगम को वॉइस नोट्स भेजे लेकिन सोनू ने मेरी बात का जवाब तक नहीं दिया अ ही रिफ्यूज टू कम्युनिकेट विद मी एंड आई ट्राइड थ्री टाइम्स बाद में मुझे समझ आया कि सोनू निगम ने मेरा इस्तेमाल किया वो मेरे शो पर सिर्फ इसलिए आए थे.

क्योंकि वो सलमान खान को दिखाना चाहते थे कि तुम्हारी एक्स एक्स गर्लफ्रेंड के शो पर मैं जाकर आया हूं तुम्हारी एक्स गर्लफ्रेंड के मैं कांटेक्ट में हूं सोमी अली का कहना है कि सोनू निगम जैसे कई लोग आपको जिंदगी में मिलेंगे जो रंग बदलते हैं अपना काम निकल जाता है उसके बाद वह आपको तवज्जो नहीं देते हैं ऐसे लोगों से दूर रहो ऐसे लोगों से कांटेक्ट तोड़ दो पॉइंट इज दैट व्हेन समवन डज दिस टू यू द बेस्ट थिंग टू डू इज कट देम आउट ऑफ योर लाइफ सोमी अली ने अपनी इस वीडियो में सोनू निगम का नाम नहीं लिया.

लेकिन उन्होंने सोनू निगम को टैग किया और इस वीडियो के साथ जो पोस्ट शेयर की है उसमें भी उन्होंने सोनू निगम का जिक्र किया है सोमी अली ने कहा कि जो सोनू निगम यह इल्जाम लगाते हैं लोगों पर कि उनके साथ लोगों ने बुरा किया इंडस्ट्री ने उनके साथ पॉलिटिक्स की व सोनू निगम खुद असली जिंदगी में ऐसे हैं अब यह देखना होगा कि सोमी अली के इन आरोपों पर सोनू निगम का क्या रिएक्शन आता है.

Leave a Comment