कंगाल नहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर, पिता हैं खानदानी रईस,विरासत में मिलेगा…

ना कंगाल है ना बेरोजगार हैं सोनाक्षी के शौहर ससुर इकबाल रतन सिंह है खानदानी रईस गहनों और प्रॉपर्टी का है लंबा चौड़ा कारोबार पिता की करोड़ों की प्रॉपर्टी के वारिस हैं जहीर इकबाल तो सोनाक्षी को मिला है सुख सुविधाओं से भरा पूरा ससुराल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू कर के कितने खुश हैं इसका अंदाजा उनके वेडिंग वीडियो से लेकर रिसेप्शन पार्टी के इनसाइड नजारे तक को देखकर लगाया जा सकता है हालांकि सोनाक्षी और जहीर की खुशियों के इस रंग में भंग भी खूब पड़ा जहीर की बेगम बनने के लिए पिता शत्रुगन सिन्हा से लेकर दोनों भाइयों लव और कुश की नाराजगी झेली तो वहीं सोशल मीडिया ट्रेलिंग भी झेलनी पड़ी जहीर इकबाल को सोनाक्षी से कम सक्सेसफुल और बेरोजगार बता के उन्हें ट्रॉल किया गया सुनाक्षी और जहीर की नेटवर्क से लेकर प्रॉपर्टी तक की तुलना कर शत्रुगन सिन्हा के दामाद को कंगाल तक कह दिया गया इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि 210 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक शत्रुघन सिन्हा की प्रॉपर्टी में से बेटी सोनाक्षी को फूटी कोड़ी भी नहीं मिलेगी.

लेकिन आपको बता दें कि ना तो बेरोजगार हैं और ना ही कंगाल हैं सोनाक्षी सिन्हा के शौहर भरे पूरे खानदानी रईस परिवार में गई है शॉटगन सिन्हा की डॉटर यानी ससुराल में में सोनाक्षी और जहीर को मिलेगी करोड़ों की प्रॉपर्टी जी हां रतन सिंह परिवार की बहू बनी सोनाक्षी के ससुर इकबाल रतन सिंह कोई छोटे-मोटे व्यापारी नहीं बल्कि खानदानी रईस हैं उनका ज्वेलरी और प्रॉपर्टी का फैला हुआ कारोबार है और सिर्फ यही नहीं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी उनके कर्जदार हैं आपको बता दें कि जहीर के पिता इकबाल रतन सिंह मुंबई के नामी ज्वेलर हैं इसके अलावा उनके कई और कारोबार भी हैं इकबाल रतन की नेटवर्क का ज्यादातर हिस्सा ज्वेलरी बिजनेस से आता है इसके अलावा अगर बात इन्वेस्टमेंट की करें तो इकबाल रतन सिंह ने कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है उन्होंने रियल एस्टेट के कारोबार में भी हाथ आजमाया है.

जहीर के पिता ने साल 2005 में स्टल मैक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की नीव रखी थी साल 2011 तक इस कंपनी के वह डायरेक्टर रहे इसके बाद उन्होंने ब्लैकस्टोन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की एक बार रतन सिह की एक लाइटिंग इक्विपमेंट कंपनी भी है साल 2016 में शुरू की गई इस कंपनी का नाम फिल्म टूल्स लाइट्स एंड ग्रिप है यह कंपनी बॉलीवुड को लाइटिंग इक्विपमेंट सप्लाई करती है जहीर के पिता ने कोरोना काल में अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला था जिसका नाम हीरो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है यानी सोनाक्षी के ससुर भले ही शत्रुगन सिन्हा जितने पॉपुलर ना हो लेकिन वह किसी भी मामले में उनसे कम रईस नहीं है.

बता दें कि इकबाल रतन सिंह सलमान खान के पुराने और करीबी दोस्त हैं इकबाल रतन सिंह सलमान खान के हर अच्छे बुरे वक्त में साथ खड़े रहे हैं 90 के दशक में इकबाल ने सलमान खान को उधार देकर उनकी आर्थिक मदद की थी सलमान इकबाल रतन सिंह को अपना प्राइवेट बैंक कहते हैं जिनका उधार वह आज तक उतार नहीं पाए हैं यही वजह है कि सलमान ने साल 2019 में जहीर को अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में लॉन्च किया था बता दें के ससुराल पहुंचते ही बहुरानी सोनाक्षी पर करोड़ों के तोहफे की बारिश भी होने लगी है अपनी नई नवेली दुल्हन को जहीर ने दो करोड़ की लगजरी गाड़ी बतौर शादी का तोहफा गिफ्ट की है यानी मायके के बाद अब ससुराल में भी सोनाक्षी के ठाट ही ठाट हैं.

Leave a Comment