एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जब शादी की थी तो उन्होंने मुंबई के आलीशान फाइव स्टार होटल्स और बैंक्वेज को छोड़कर अपने घर में ही शादी की थी इसके पीछे रीजन यह था कि यह घर उन्होंने जहीर के साथ शादी से पहले ही बसा लिया था इसी घर में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर लिविन में रहा करते थे जब सोनाक्षी अपने बैरा वाले इस आलीशान फ्लैट में मूवन हुई थी तब भी उन्होंने वीडियोस पोस्ट किए थे इसके अलावा शादी के बाद भी उन्होंने वीडियोस पोस्ट किए जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे इस घर का एक-एक कोना उनके लिए मेमोरीज से भरा हुआ है.
जहीर और उन्होंने इस घर में बहुत प्यार भरे पल निकाले हैं और इस घर के साथ ही उनकी लव स्टोरी कंप्लीट हुई है लेकिन अब शादी के दो ही महीनों बाद सोनाक्षी सिन्हा का वही घर सेल के लिए है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें यह घर सेल के लिए बताया जा रहा है और 25 करोड़ में यह घर बिक रहा है अब लोग इसी बात को जानकर हैरान है कि सोनाक्षी सिन्हा ने जिस घर को इतना प्यार से संजोया था वह शादी के दो ही महीने बाद इस घर को आखिर क्यों बेच रही है और अगर सोनाक्षी सिन्हा यह घर बेच रही है तो अब सोनाक्षी सिन्हा कहां रहने वाली है लोग इस बात से हैरान हैं कि इ मोशन से बनाया हुआ यह घर सोनाक्षी बेच क्यों रही है.
जहां कई लोगों का मानना है कि सोनाक्षी सिन्हा अब एक बड़े घर में मूव होने जा रही है इसीलिए यह घर बेच रही है वहीं कईयों का कहना है कि इस घर की जो वीडियोस है वो शायद सोनाक्षी सिन्हा की ब्रांड एक्टिविटी थी ये एक ब्रांड प्रमोशन था इस घर को प्रमोट करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए मिले हैं यही कारण है कि सोनाक्षी ने दो वीडियोस इस घर के बनाए और अब इस घर पर ठप्पा लग गया है कि ये एक स्टार किड का घर रहा है तो ऐसे में जो रियल स्टेट कंपनी है वो मोटा पैसा चार्ज करके बाकी के फ्लैट्स बेच सकती है यह कहते हुए कि इस बिल्डिंग में कई सेलिब्रिटीज रहते हैं.