सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह मूव ऑन हो चुकी है वह विक्रम आहुजा नाम के बिजनेसमैन को डेट कर रही है विक्रम आहुजा सीमा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं सोहेल से शादी करने से पहले सीमा विक्रम को ही डेट कर रही थी और अब एक बार फिर से विक्रम उनकी जिंदगी में आ चुके हैं विक्रम की डिटेल जानकारी मैं आपको इस वीडियो में बताने वाली हूं कि विक्रम कौन है व किस बैकग्राउंड से आते हैं.
और कौन सा बॉलीवुड का पॉपुलर एक् र उनके रिश्ते में लगता है विक्रम आहुजा के पिता का नाम देवेंद्र आहुजा था सेंचुरियन फाइनेंस नाम की कंपनी वो चलाते थे देवेंद्र आहुजा और विक्रम के बीच तब फूट पड़ गई जब देवेंद्र आहुजा ने ईयर 1995 में अपने से 20 साल छोटी एयर हॉस्ट्रेस लड़की से शादी कर ली तब विक्रम और उनके पिता के बीच डिफरेंस हो गए थे क्योंकि विक्रम को बर्दाश्त नहीं हुआ कि उनके पिता ने उनकी मदर मार्लेना को धोखा दिया.
और दूसरी शादी कर ली परिवार के बीच लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि एक टाइम पर देवेंद्र आहुजा को अपना ही बंगलो छोड़कर एक फ्लैट में अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ शिफ्ट होना पड़ा था और तब विक्रम उनकी मदर मार्लेना और उनकी बड़ी बहन मुनीष एक साथ रहते थे विक्रम की एक और बहन है जिसका नाम है तानिया तानिया बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर बॉबी देओल के साथ मैरिड है तो इस हिसाब से विक्रम आहूजा बॉबी देओल के साले लगते हैं.
हालांकि साला जीजा में बिल्कुल नहीं बनती है इसके पीछे रीजन यह है कि जब विक्रम के पिता देवेंद्र आहुजा ने 20 साल छोटी लड़की से शादी की थी तब विक्रम उनकी मदर और उनकी बड़ी बहन मनीषा तीनों ने इस शादी को अपोज किया था वहीं तानिया ने पिता के इस डिसीजन पर ना सवाल खड़े किए और तो और तानिया हमेशा पिता के सपोर्ट में रही और बस तानिया की यही बात पिता को इतनी इंप्रेस कर गई कि पिता ने अपनी सारी की सारी प्रॉपर्टी तानिया के नाम कर दी.
और विक्रम को अपनी प्रॉपर्टी से बेद दखल कर दिया इनफैक्ट न्यूज़पेपर और पब्लिक अनाउंसमेंट में यह कहा गया था कि देवेंद्र आहुजा की जितनी भी प्रॉपर्टी है उसकी मालकिन उनकी बेटी तानिया है ना कि विक्रमा आहुजा बस यहीं से विक्रमा आहुजा और तानिया के बीच भी झगड़ा हो गया और दोनों भाई बहन में 1 पर भी नहीं बनती है तो जहां एक तरफ सीमा सजदेह अगर सोहेल खान की एक्स वाइफ है वह अपना ब्रांड चलाती है.
तो विक्रम आहूजा भी कुछ कम नहीं है वो एक सॉलिड फाइनेंशियल बैकग्राउंड से आते हैं हालांकि उन्हें अपने हक की लड़ाई बहुत ज्यादा लड़नी पड़ी क्योंकि उनके पिता सारी प्रॉपर्टी उनकी छोटी बेटी तानिया के नाम कर गए एक टाइम पर विक्रम आहुजा ने यह तक आरोप लगाया था अपने पिता पर कि उनके पिता सारी प्रॉपर्टी उनकी बेटी को इसलिए दे रहे हैं क्योंकि बेटी का पति यानी कि बॉबी देओल फ्लॉप एक्टर है.
उसकी फिल्में नहीं चल रही है और देवेंद्र आहुजा बॉबी देओल की फिल्मों में पैसा लगा रहे हैं ताकि उनकी बेटी के पति का करियर बन पाए जब इस तरह का स्टेटमेंट विक्रमा आहुजा ने दे दिया मीडिया में तो फिर फिर बॉबी देओल और विक्रम आहुजा में कहां से बनने वाली थी यही कारण है कि बॉबी देओल अपनी वाइफ के साथ तो हमेशा नजर आते हैं लेकिन अपने वाइफ के फैमिली के किसी मेंबर के साथ उन्हें कभी देखा नहीं गया.