श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या को कहा चालाक लोमड़ी बच्चन बहू को ननद ने सरेआम मारा ताना ननद भाभी के खराब रिश्तों की खुली पोल श्वेता ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट बीते दिनों बच्चन खानदान के चिराग अभिषेक बच्चन ने अपना 48 वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया उनके जन्मदिन पर भले ही पूरा परिवार साथ में नहीं था।
लेकिन फिर भी घर वालों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी बहन श्वेता बच्चन से लेकर पापा अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अभिषेक को बर्थडे विश किया एक तरफ जहां बीवी ऐश्वर्या ने जन्मदिन पर अभिषेक और आराध्या के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर पति को जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं श्वेता ने अभिषेक के बचपन की फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब श्वेता ने भाई को विश करने के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया इस पोस्ट को लोग ऐश्वर्या से जोड़कर देख रहे हैं लोग लोग कह रहे हैं कि श्वेता ने पहले पोस्ट में भाई को विश किया और दूसरे पोस्ट में ऐश्वर्या को चालाक लोमड़ी कह दिया दरअसल बिगबी की बेटी ने अपने कुछ पहले ही इससे सीख रहे हो लोगों का कहना है।
यह भी पढे: मात्र 21 साल की उम्र मे अनुष्का सेन ने खरीदा मुंबई मे आलीशान बगला, देखी तस्वीरे….
कि ननद श्वेता बच्चन ने इस पोस्ट के जरिए खुले आम ऐश्वर्या को चालाक लोमड़ी बता दिया है श्वेता का यह पोस्ट इस वक्त लोगों की अटेंशन को ग्रैब कर रहा है श्वेता अपने भाई अभिषेक के साथ क्लोज बंड शेयर करती हैं भाई के साथ उनका रिश्ता बहुत खास है हालांकि श्वेता और ऐश्वर्या के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं इन खबरों पर कभी ऑफिशियल बयान नहीं आते लेकिन अक्सर देख खा जाता है कि ऐश्वर्या और श्वेता एक दूसरे से दूरी बनाकर रखती हैं।
कहा जाता है कि श्वेता का अपने मायके में बहुत इंटरफेरेंस रहता है और यह बात ऐश्वर्या को कतई पसंद नहीं है पिछले दिनों बच्चन परिवार में कलह की खूब खबरें सामने आई थी इस कला की वजह लोग श्वेता को बता रहे थे फिलहाल ऐश्वर्या के लिए श्वेता का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पर चर्चा