सिंघम अगेन के इवेंट में फिसली करीना कपूर खान की जुबान, कही दी ऐसी बात..

रामायण में सीता ना हो ऐसे हो नहीं सकता रोहित शेट्टी की फिल्म में करीना कपूर नहीं हो ऐसे करीना कपूर के एक बयान ने मचा दिया है भूचाल जो सोशल मीडिया पर भी ले आया है तूफान सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च पर करीना ने कर डाली माता सीता से अपनी तुलना तो नेटजंस को भी मिल गया पटौदी की बेगम को ट्रॉल करने का मौका जी हां जहां एक तरफ रोहित शेट्टी की सिंघम सेना इंटरनेट पर भोकाल बचाए हुए हैं.

तो वहीं करीना कपूर के एक बयान ने बवाल मचा दिया है अपनी तुलना माता सीता से करना बॉलीवुड की बेबो को भारी पड़ा है बीते दिन से ही करीना सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रॉल हो रही हैं चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है दरअसल 7 अक्टूबर को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी मच अवेटेड दिवाली रिलीज फिल्म सिंघम अगेन का पहला ट्रेलर लॉन्च किया वो भी पूरे तामझाम के साथ सिर्फ लेडी सिंघम दीपिका पदुकोण और सूर्यवंशी अक्षय कुमार को छोड़ फिल्म की पूरी लीड स्टार कास्ट इस मौके पर मौजूद रही पूरे 10 साल बाद सिंघम की वापसी पर्दे पर हो रही है.

वह भी पहले से ज्यादा जानदार और शानदार अंदाज में तो ऐसे में फिल्म की पूरी टीम ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बेहद एक्साइटेड नजर आई और इसी एक्साइटमेंट के चक्कर में नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर खान एक खता कर बैठी जिसे माफ करने के मूड में राम भक्त जनता बिल्कुल तैयार नहीं है हुआ यह कि इस बार रामायण थीम के बैक ड्रॉप पर बेस्ड सिंघम में बाजीराव सिंघम की बीवी का रोल प्ले कर रही करीना ने अपनी तुलना माता सीता से कर डाली रामायण में सीता ना हो ऐसे हो नहीं सकता.

रोहित शट्टी की फिल्म में करीना कपूर नहीं हो ऐसे मीडिया से बात करते हुए करीना ने कहा कि रामायण में सीता ना हो ऐसा हो नहीं सकता रोहित शेट्टी की फिल्म में करीना कपूर नहीं हो ऐसा हो नहीं सकता अब करीना का यही बयान खूब वायरल हो रहा है जिस पर ऑडियंस भी जमकर रिएक्ट कर रही है एक शख्स ने करीना के इस बयान पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उनकी तुलना सुपनखा से करती है.

उस यूजर ने लिखा है इसे कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि कहां माता सीता कहां सुपनखा एक और ने लिखा कि सीता माता से तुलना तुम उनके पैरों की धूल भी नहीं हो कुछ भी बोलने से पहले सोच तो लिया करो एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि सीता जी से तुलना मत करो जहां एक तरफ करीना अपने सीता वाले बयान के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है वहीं वह अपने लुक की वजह से तारीफें भी बटोर रही हैं.

बता दें कि सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीना ने अपना मोस्ट ग्लैमरस अवतार दिखाया वेबो ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत प्री ड्रेप साड़ी पहनी जिसमें कॉरसेट पल्लू था जो उसे ऑफ शोल्डर स्टाइल का लुक दे रहा था हाइलाइटर के साथ ग्लैमरस मेकअप और खुले बालों के साथ करीना ने अपने लुक को पूरा किया था.

Leave a Comment