‘सिंघम अगेन’ की स्क्रीनिंग पर तनुजा ने पैप्स को पोज देने से किया मना, वजह कर देगी हैरान..

बीमार हालत में भी दामाद की फिल्म देखने पहुंची तनुजा पाप के कैमरे में कैद होने से किया मना एक्ट्रेस को देख फैंस की बढ़ गई है चिंता दरअसल 81 वर्षीय तनुजा मुखर्जी उम्र संबंधित दिक्कतों से जूझ रही हैं और इस हालत में भी वह अपने दामाद अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगे देखने के लिए थिएटर पहुंची अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है.

वहीं इसी बीच जब तनुजा फिल्म देखने थिएटर पहुंची तो मीडिया कर्मियों ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया शनिवार को अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की स्क्रीनिंग थी जिसमें उनके परिवार के सदस्यों को देखा गया इवेंट में काजोल के साथ उनके बेटे युग भी नजर आए निसा बाद में स्क्रीनिंग के लिए आई उन्होंने पेप्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी और सबसे सिंघम अगेन को देखने की अपील की तो वहीं तनुजा भी अपनी बेटी तनीषा मुखर्जी के साथ स्क्रीनिंग में स्पॉट हुई तनुजा ने पपराजी को तस्वीरें लेने से मना कर दिया.

और बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह सीधे अंदर चले गई बीमार अवस्था में भी वह अपने दामाद की फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंची जिसकी वजह से लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं लेकिन तनुजा के फैंस का दिल तनुजा की खराब तबतक बात सुनकर टूट गया है वायरल वीडियो में तनीशा की मदद से तनुजा को आते हुए देखा जा सकता है जब पपराजी ने उनसे पोस्ट देने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

और वह सीधे अंदर चली गई और अब तनुजा की तबीयत खराब होने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है और यह निराशा उनके कमेंट्स में भी देखने को मिल रही है आपको बता दें कि 81 वर्षीय तनुजा मुखर्जी उम्र संबंधित दिक्कतों से जूझ रही है अभिनेत्री पिछले साल स्वास्थ्य कारणों की वजह से आईसीयू में भरती थी करियर की बात करें तो महज 16 साल की उम्र में तनुजा की पहली फिल्म छबीली रिलीज हुई थी.

इसके बाद साल 196 टू की फिल्म मैम दीदी में नजर आई तनुजा को बहारें फिर भी आएंगी ज्वेल थीफ हाथी मेरे साथी और मेरे जीवन साथी जैसी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है तनुजा ने कई बंगाली फिल्में भी की है तनुजा एक्ट्रिस काजोल और तनीशा मुखर्जी की मां है.

तनुजा अपने दामाद अजय देवगन की फिल्म थिएटर में देखने के लिए पहुंची थी सिंघ मगन की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने अपनी पसंदीदा कॉप भूमिका को फिर से निभाया है जिससे स्टार पावर में इजाफा हुआ है शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एक महत्त्वपूर्ण क्षण को चिन्हित करते हुए दीपिका पदुकोण टाइगर शॉफ और अर्जुन कपूर इस फ्रेंचाइजी में नई भूमिकाओं में शामिल हुए हैं.

Leave a Comment