नए बॉयफ्रेंड संग सीमा भाई जैसा सेफ फील करती हैं!, रिलेशनशिप पर ये क्या बोल गईं..

अपने नए रिलेशनशिप को लेकर सीमा ने खोल दिए हैं बड़े राज बॉयफ्रेंड संग लिवन रिलेशनशिप में शिफ्ट क्यों हुई उस पर भी की बात दरअसल इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजते अपनी बीती पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है सीमा को काफी वक्त से बचपन के दोस्त को डेट कर रही हैं अब उन्होंने अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातों पर खुलासा किया है.

सीमा ने इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के कंफर्ट को डिस्क्राइब किया है साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड विक्रम के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करती है सीमा ने इंटरव्यू में कहा मैं इस रिश्ते को लेकर काफी प्राइवेट हूं मुझे लगता है कि हमें नजर लग जाएगी लेकिन मैं कुछ छुपाती नहीं हूं मेरी कहानी आपको सीजन 4 में देखने को मिलेगी असल में मेरी पूरी जिंदगी में मैं उन्हें जानती आई हूं मैं उनसे 13 साल की उम्र में मिली थी और हम एक ही बिल्डिंग में पले बड़े हैं.

हम साथ बड़े हुए हैं हमारे परिवार काफी क्लोज है सीमा ने आगे बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड संग उतनी ही कंफर्टेबल है जितनी अपनी भाई बहनों के साथ सीमा ने कहा मैं यह कैसे कहूं कि अजीब महसूस ना हो उनके साथ वक्त बिताना मुझे वैसा ही लगता है जैसा अपने भाई बहनों के साथ वक्त बिताने में लगता है यह मैं बिना अजीब लगे कहना चाहती हूं हमारा रिश्ता ऐसा नहीं है लेकिन कंफर्ट लेवल वैसा है.

सीमा सजद ने बताया कि यह उनके लिए इतना आसान नहीं था उन्होंने कहा इसमें नेविगेट करना आसान नहीं है खासकर इस नजरिए से कि अब हम युवा नहीं है मैं जवान नहीं हूं मेरा एक इतिहास है मेरे दो बच्चे हैं और मेरे साथी के भी दो बच्चे हैं और इसमें बहुत से लोग शामिल हैं सीमा ने आगे कहा जब आप छोटे होते हो तो अलग हो जाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं तो यह अलग होता है जब आप बड़े होते हो तो आपको हर किसी की भावनाओं और संवेदनाओं को ध्यान में रखना होता है.

मुझे लगता है कि मैं कठोर नहीं हूं लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जिसके बारे में आपको सावधान रहना और ध्यान रखना होता है यह अब सिर्फ आपके बारे में नहीं होता है ऐसा तब होता है जब आप आपको इसकी सबसे कम उम्मीद होती है आपको बता दें कि सीमा सजदे के बॉयफ्रेंड का नाम विक्रम है.

विक्रम आहुजा बॉबी देवल की वाइफ तान्या आहुजा के भाई हैं तो इस हिसाब से विक्रम बॉबी देवल के साले लगते हैं सीमा ने अपने netfx3 ने 1998 में सोहेल खान से शादी की थी दोनों के दो बेटे हैं निर्वान और यहान 2022 में सीमा और सोहेल का तला ला हो गया था जिसके बाद अब सीमा सचदे विक्रम अहुजा को डेट कर रही है.

Leave a Comment