सलमान खान के सिकंदर को रिलीज़ होने में अब 4 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है बोर्ड ने फिल्म को 21 मार्च को ही 13 प्लस का सर्टिफिकेट दे दिया था मगर सर्टिफिकेट मिलने के बाद मेकर्स ने अपनी तरफ से फिल्म में फिर से कुछ बदलाव किए रिपोर्ट्स है कि मेकर्स की इस काटछाट के बाद फिल्म की लंबाई करीब 14 मिनट 28 सेकंड कम हो गई है।
बोर्ड ने जब सिकंदर को सर्टिफिकेट दिया था तब फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड की थी मगर फिर देश के कुछ एग्िबिटर्स ने मेकर्स से रिक्वेस्ट की कि वह इसकी लंबाई थोड़ी और कम करें इसी के बाद मेकर्स ने फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव किए हैं नियम के मुताबिक सर्टिफिकेट मिलने के बाद अगर फिल्म में कोई बदलाव होता है तो इसकी सूचना सेंसर बोर्ड को देनी पड़ती है इसी नए बदलाव के साथ मेकर्स एक बार फिर के पास पहुंचे थे जहां से पिक्चर को पास कर दिया गया है बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने 26 सींस को ट्रिम किया है जिनमें से चार सीन्स यह थे।
एक सीन 1 मिनट लंबा था जिसमें डायलॉग था ऑफर औकात के बाहर था इसे छोटा किया गया है एक और 2 मिनट 26 सेकंड का सीन था जिसमें डायलॉग था चार मिस चलो राजकोट इसे भी ट्रिम किया गया एक सीन 1 मिनट 12 सेकंड का था जिसमें डायलॉग था उसे लेकर आता हूं इसे हटाया गया एक 4 मिनट का सीन था जिसमें डायलॉग था आ गए आ गए बैड हस्बैंड आ गए इस लंबे सीन को मेकर्स ने डिलीट कर दिया इसके अलावा जो भी सींस काटे गए वो सभी 60 सेकंड लंबे थे।
एक सीन में सलमान का किरदार संजय अजीब दास्ता है यह गाना गाता है जिसे 11 सेकंड छोटा किया गया फिर एक सीक्वेंस में जिसमें आते रहेंगे अब तो वाला डायलॉग था इसे भी 56 सेकंड डिलीट किया गया इसके अलावा एक होली का सीन था जिसमें डायलॉग था यह सिर्फ सैंपल था इसे 40 सेकंड तक छोटा किया गया इन सभी के अलावा कुछ सींस को ट्रिम किया गया है साथ ही 7 सेकंड के एक एडिशनल शॉट को जोड़ा गया इन सभी बदलावों के बाद पिक्चर 14 मिनट 28 सेकंड छोटी हो गई है अब सिकंदर का टोटल रन टाइम है 135.47 मिनट यानी पिक्चर अब 2 घंटे 15 मिनट और 47 सेकंड्स की हो गई है सेंसर बोर्ड ने ये सारे बदलावों को अप्रूव कर दिया है अब पिक्चर 30 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ के लिए तैयार है।
सिकंदर की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सिकनेर के मुताबिक इस वीडियो के रिकॉर्ड होने तक इसने देश भर में करीब 67,000 टिकटें बेच दी हैं जिससे इसने सिर्फ एडवांस बुकिंग से करीब ₹ करोड़ कमा लिए हैं ईद पर रिलीज़ होने का इससे कितना फायदा होगा यह तो 30 मार्च के बाद ही पता चलेगा एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन ₹50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है।