पिता बाबा सिद्दीकी के निधन से टूटे उनके बेटे जिशान को संभालती यह है अर्शिया सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी की लाडली बेटी और जिशान सिद्दीकी की बड़ी बहन अर्शिया जिन्हें आपने उन इफ्तार पार्टी में खुशी-खुशी शामिल होते हुए कई बार देखा होगा जो हर साल बाबा सिद्दीकी रमजान के मौके पर होस्ट किया करते थे तब अर्शिया अपने परिवार के साथ कैमरो को खूब पोस्ट देती थी लेकिन शायद कभी अर्शिया ने अपने ख्वाबों ख्यालों में भी नहीं सोचा होगा कि जिन पिता के साथ वह यूं लाइमलाइट बटोर रही हैं.
एक दिन वह उनके जनाजे में ऐसे शामिल होंगी कि दर्जनों कैमरों की निगाहें उन पर होंगी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनका पूरा परिवार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है बीते दिन बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द खाक किया गया पिता की मौत के गम से टूटे जिशान और अर्शिया को देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया जहां जीशान खुद को संभाल नहीं पा रहे थे बार-बार बिलख बिलख कर रोए जा रहे थे.
तो वहीं इस मुश्किल वक्त में परिवार की बड़ी बेटी अर्शिया अपना गम भुलाकर सिर्फ भाई का सहारा बनी दिखी नमाज जनाजा से लेकर कब्रिस्तान तक अर्शिया भाई जिशान के साथ ही खड़ी दिखी और उनकी ताकत बनी रही शायद इसलिए भी बाबा सिद्दीकी अपनी लाडली बेटी अर्शिया को अपनी ताकत कहा करते थे जी हां यूं तो बाबा सिद्दीकी अपने दोनों ही बच्चों जिशान और अर्शिया के बेहद करीब रहे थे लेकिन उनकी जान बेटी अर्शिया में बसती थी.
बेटी के साथ बाबा सिद्दीकी की बॉन्डिंग बहुत खूबसूरत थी बाबा अपनी बेटी को अपनी ताकत और गौरव मानते थे हमेशा अर्शिया सिद्दीकी अपने पिता के साथ खड़ी रहती थी इस साल अर्शिया के 35 वें जन्मदिन पर बेटी को बधाई देते हुए बाबा सिद्दीकी ने उन्हें अपनी ताकत और गौरव बताया था.
जो हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी बता दें कि अर्शिया बेहद पढ़ी लिखी और कामयाब है अर्शिया डॉक्टर भी हैं और सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन भी हालांकि अर्शिया ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत राजनीति से की थी बाबा के नक्शे कदम पर चलते हुए अर्शिया ने पॉलिटिक्स में कदम रखा था.
लेकिन सियासत अर्शिया को रास नहीं आई जिसके बाद में अर्शिया ने राजनीति छोड़ डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू कर दी अर्शिया ने यूएसए में स्क्राइट लैब्स जैसी कई कंपनियों की सह स्थापना की है और एक हेड और टैबलेट कंपनी जयरस इंपैक्स की स्थापना भी उन्होंने की है.
उन्होंने शॉपी टेकसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ की भूमिका भी निभाई साल 2021 में अर्शिया ने बांद्रा में कुनाफा वर्ल्ड कैफे लॉन्च किया अर्शिया अपने पिता के बेहद करीब रही लेकिन बेटी पर प्यार और जान लुटाने वाले पिता का साया अब अर्शिया के सिर से उठ चुका है.