सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने पहली बार दिखाया ौ महीने के बेटे शुभदीप का चेहरा जूनियर मुसेवाला की क्यूटनेस पर फिदा हो गई है दुनिया पहने जीनस शर्ट और गुलाबी पगड़ी शुभदीप निकला हूबहू भाई सिद्धू की कार्बन कॉपी जी हां वैसा ही गोल मटोल चेहरा और वही नैन नक्श हूबहू बड़े भाई सिद्धू मूसेवाला की तरह ही दिखता है जूनियर मूसेवाला जैसा कि सब जानते हैं कि इकलौते बेटे सिद्धू मूसेवाला को खोने के बाद उनके माता-पिता ने आईवीएफ के जरिए फिर से पेरेंट्स बनने का फैसला लिया था.
इस साल मार्च में उन्होंने अपने छोटे बेटे का स्वागत भी किया था तो अब बेटी के जन्म के करीब महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का फेस भी रिवील कर दिया गया है जिसे देख पूरी दुनिया सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप की क्यूटनेस की दीवानी हो गई है सिद्धू के माता-पिता ने खुद अपने नन्हे बेटी की झलक दुनिया को दिखाई है दिवंगत सिंघर के ऑफिशियल नवंबर को उनके पेरेंट्स ने जूनियर मूसेवाला की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सिद्धू के पिता बलक सिंह अपनी गोद में नन्हे बेटे को लेकर बैठे हुए हैं तो वहीं बगल में सिद्धू की मां चरण कौर भी मौजूद हैं ब्लू शर्ट डेनिम जींस और सिर पर गुलाबी पगड़ी लगाए जूनियर मूसे वाला बेहद क्यूट लग रहा है जिसे देख किसी का भी दिल पिघल जाए खास बात तो यह है कि शुभदीप के चेहरे में उनके दिवंगत बड़े भाई सिद्धू की हूबहू झलक नजर आती है इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिद्धू के पिता बुलकर सिंह ने कैप्शन में लिखा है नजर में एक गहराई है जो हमारे जीवन के हर सच को समझती है.
चेहरे और शब्दों की मासूमियत से परे एक अनमोल रोशनी है जो हमेशा यह एहसास कराता है जो चेहरा नम आंखों से आकर पुरक को सौंपा गया था वह अब अकाल पुरख की कृपा और सभी भाई बहनों की प्रार्थना हों के कारण फिर से छोटे रूप में दिखाई दे रहा है हम पर भगवान का भरोसा है हम उनके असीम आशीर्वाद के लिए हमेशा कर्जदार रहेंगे इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर से बना एक वीडियो भी शेयर किया है.
जिसमें दोनों भाइयों की झलक देखने को मिल रही है जूनियर मुसेवाला की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल भी हो गई है जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शंस भी देने लगे हैं एक यूजर ने लिखा है लेजेंड्स कभी नहीं मरते देखो उसने फिर से दिल जीतने के लिए फिर से जन्म लिया है एक और यूजर ने लिखा है सिद्धू मूसे वाला लौट आया है तो एक दूसरे यूजर ने कहा ओएमजी कितना क्यूट बेबी है बिल्कुल सिद्धू की तरह दिखता है.
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला का असल नाम शुभ दीप सिंह सिद्धू था 29 मई 2022 को मंसा जिले के जवाहर के गांव में सिद्धू की कर दी गई थी उनकी हत्या के लगभग 2 साल बाद सिद्धू के पेरेंट्स ने आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था नन्हे बच्चे का नाम भी दोनों ने अपने दिवंगत बेटी की याद में शुभ धीप ही रखा है.